जी हां,एक होटल मालिक ने मानवता को शर्मसार करते हुए एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसे सुनकर अब हर कोई दंग है…दरअसल बीते 7 जुलाई को पंतनगर के टांडा वन क्षेत्र से पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों में एक 30 वर्षीय युवक भूपेंद्र सिंह चुफाल की लाश मिली थी और मृतक के गले में एक रस्सी का फंदा पड़ा हुआ था,इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों के साथ खुद घटनास्थल का निरीक्षण किया था और प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इस पूरे मामले को हत्या से जोड़कर मामले की जांच शुरू की थी,उधर आज पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है पर पुलिस के खुलासे में कुछ बातें समझ से परे हैं…
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतक भूपेंद्र सिंह चुफाल पुत्र नन्दन सिंह,निवासी मूर्ति नापड़ थल,पिथौरागढ़ ने हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड पर स्थित अनम होमस्टे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और होमस्टे मालिक अमनदीप पुत्र बलविंदर सिंह,निवासी कालाढूंगी रोड,पंजाबी कॉलोनी हल्द्वानी ने इस पूरे मामले में होटल को बदनामी से बचने के लिए मानवता को शर्मसार करते हुए एक सुनियोजित आपराधिक षड्यंत्र के तहत मृतक की लाश को पंतनगर के टांडा वन रेंज में फेंक दिया था…उधर पुलिस ने इस पूरे मामले का 48 घंटे के अंदर ही खुलासा तो कर दिया पर अभी भी इस मामले में होमस्टे मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है…पुलिस को जांच में यह भी पता चला है कि होटल मालिक ने होटल में एक सुनियोजित अपराधिक षड्यंत्र के तहत मृतक व्यक्ति की एंट्री को भी होमस्टे के रजिस्टर में दर्ज नहीं किया था…बावजूद इसके न जाने पुलिस ने इस पूरे मामले में अभी तक आरोपी होमस्टे मालिक को गिरफ्तार क्यों नहीं किया?…सवाल यह भी उठना है कि आखिरकार जब होटल मालिक का होटल कालाढूंगी रोड पर स्थित था तो वो पास में स्थित 5 या 6 किलोमीटर आगे चलकर जंगल में लाश फेंकने के स्थान पर लगभग 20-25 किलोमीटर दूर एक दूसरे जनपद में मृतक युवक की लाश को फेंकने क्यों आया ? हालांकि पुलिस ने आनन-फानन में इस पूरे मामले का खुलासा तो जरूर कर दिया पर पुलिस की जांच में झोल नजर आ रहा है…
पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में यह खुद माना था कि मृतक के गले में रस्सी और शरीर में चोट के निशान भी थे और अगर युवक ने आत्महत्या की थी तो आखिरकार आत्महत्या करने वाले युवक के शरीर पर चोट के निशान कहां से आए ? बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने होटल मालिक अमनदीप सिंह के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मुकदमे में साक्ष्य संकलन की कार्रवाई भी पुलिस द्वारा की जा रही है…इसके अलावा पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहनता से जांच कर रही है ताकि घटना के हर बिंदु को जांच में स्पष्ट किया जा सके…मानवता को शर्मसार करने वाले इस पूरे मामले को प्रारंभिक जांच में पुलिस हत्या से जोड़कर देख रही थी पर जांच में पुलिस को अब ये पूरा मामला आत्महत्या से जुड़ा नजर आ रहा,जिसे छिपाने का आरोपी होटल मालिक ने एक सुनियोजित षड्यंत्र के तहत प्रयास भी किया था…बहरहाल अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी होटल मालिक को कब तक गिरफ्तार करती है ? हालांकि इस पूरे मामले में अभी पुलिस को बहुत काम करना है,होमस्टे में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अभी तो पुलिस को उस वाहन को भी बरामद करना होगा जिस वाहन से होमस्टे के मालिक ने मृतक युवक की लाश को पंतनगर के टांडा जंगल में फेंकने के लिए प्रयुक्त किया था।