जिले में नशे के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के प्रभारी निरीक्षक राजेश पांडे और आईटीआई थाना के थाना अध्यक्ष कुंदन रौतेला के नेतृत्व में पुलिस की एक जॉइंट टीम ने चार लाख रुपए की चरस के साथ एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है…
आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आईटीआई थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ पर स्थित UK ढाबे के पास चैकिंग के दौरान एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की जॉइन टीम ने लाला राम पुत्र भीम सिंह निवासी बाजपुर की जब तलाशी ली तो अभियुक्त के पास से 2 किलो चरस बरामद हुई,जिसका बाजार मूल्य ₹400000 है…
उधर पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ FIR NO-69/2025 धारा 8/20/60 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को आज कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है… हम आपको बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि अभियान” के तहत इन दोनों प्रदेश में खास तौर पर नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है और इसी क्रम में आज पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई है।