बीते देर शाम शासन ने 24 पीसीएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन कर दिया है,जिसके तहत लंबे समय तक की किच्छा में तैनात रहे साफ सुथरी छवि के वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी कौस्तुभ मिश्र को उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए शासन ने अब उन्हें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,ऊधमसिंहनगर नियुक्त कर दिया है,इसके अलावा कौस्तुभ मिश्रा सक्षम प्राधिकारी भूमि अधिग्रहण ऊधमसिंहनगर के पद पर भी यथावत बने रहेंगे…
हम आपको बता दें कि कौस्तुभ मिश्र ने उप जिलाधिकारी किच्छा के पद पर तैनात रहते हुए कई क्षेत्रों में सैकड़ो एकड़ सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी,वहीं दूसरी तरफ बीते देर शाम शासन ने 35 आईएएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में भी परिवर्तन किया है…
जिसके तहत ऊधमसिंहनगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी एवं 2018 बैच के आईएएस अधिकारी मनीष कुमार को चंपावत का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है,वहीं दूसरी तरफ 2020 बैच के आईएएस अधिकारी दिवेश शाशनी को ऊधमसिंहनगर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।