पंजाब:बाढ़ पीड़ितों के लिए जिंदगी जिंदाबाद संस्था ने बढ़ाया मदद का हाथ,10 दिनों से एक दर्जन वालंटियर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कर रहे सेवा

खबर शेयर करें

देश का अन्न भंडार और वीर योद्धाओं की धरती पंजाब राज्य बाढ़ के कारण वर्तमान समय में बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है,पंजाब में इन दिनों सबसे भीषण और भयावह बाढ़ की चपेट में है… जहाँ राज्य के सभी 23 जिले जलमग्न हैं,हिमाचल व जम्मू-कश्मीर से छोड़े गए पानी और पंजाब में भारी बारिश के कारण सतलुज, ब्यास और रावी नदियाँ यहां उफान पर हैं…पंजाब में कुदरत का भीषण प्रकोप बरपा है,सूबे के 23 जिले बाढ़ की चपेट में हैं फाजिल्का,कपूरथला और गुरदासपुर जैसे जिले बाढ़ के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं…अन्नदाताओं की धरती पंजाब में सदी की सबसे बड़ी बाढ़ आई हुई है,राज्य का लगभग हर जिला बाढ़ की चपेट में है शहर,गांव और खेत-खलिहान सब पानी में डूबे हुए हैं…बाढ़ के कारण किसानों के फासले एवं खेत तबाह हो गए हैं,लाखों लोग बेघर हो गए हैं और राज्यमें हजारों करोड की संपत्ति भी नष्ट हो गई है…

पंजाब में बाढ़ के कहर के कारण राज्य सरकार ने सभी 23 जिलों को बाढ़ प्रभावित घोषित कर दिया है…आंकड़ों के अनुसार 2000 गांव जलमग्न हो गए हैं,3.8 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 11.7 लाख हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि नष्ट हो गई है और कम से कम 43 लोगों की जीवन लीला भी समाप्त हो गई हैं…लाखों लोग बिजली और साफ पानी से वंचित हैं,कई गांवों में सड़ते हुए जानवरों के शवों की दुर्गंध फैली हुई है…बताया जा रहा है कि पंजाब में 1988 के बाद पहली बार इतने भयंकर हालात बने हैं…फिलहाल पंजाब में एनडीआरएफ की 35 व सैन्य और अर्धसैनिक बल की 60 टुकड़ियां राहत कार्यों में जुटी हैं…

बताया जा रहा है कि पंजाब की बाढ़ पूरी तरह से असामान्य नहीं है,पांच नदियों की धरती वाले पंजाब का भूगोल इस क्षेत्र को स्वाभाविक रूप से फ्लड प्रोन बनाता है…उधर राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बाढ़ प्रभावित पंजाब राज्य को तत्काल वित्तीय राहत और बड़ा विशेष वित्तीय पैकेज देने की अपील की है…संकट की इस घड़ी में पंजाब में पीड़ितों की सेवा करने के लिए उत्तराखंड से जिंदगी जिंदाबाद की टीम भी पहुंची हुई है और बीते 10 दिनों से पंजाब के फिरोजपुर,अमृतसर और पाकिस्तान की सीमा से लगे तरनतारन जिले में रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्य समृद्धि और दवाइयां पहुंचने का काम भी कर रहे हैं…

उत्तराखंड के तराई में बसे जनपद उधमसिंहनगर में स्थित जिंदगी जिंदाबाद NGO के संचालक करमजीत सिंह चन्ना बीमार होने के बाद भी पंजाब में मौजूद अपनी टीम के लगातार संपर्क में है और जिले से लगातार पंजाब के लिए खाद्य सामग्री और दवाइयां भिजवाने का काम कर रहे हैं…अपने निजी संसाधनों से जिंदगी जिंदाबाद की टीम ने पंजाब में एक नाव का प्रबंध किया है और तीन जिलों में घर-घर जाकर लोगों को दवाइयां खाद्य सामग्री और सेनेटरी आइटम का निशुल्क वितरण कर रहे हैं…इस टीम के एक दर्जन वालंटियर बीते 10 दिनों से पंजाब में डटे हुए हैं… जिंदगी जिंदाबाद संस्था के सदस्य महिंदर सिंह पन्नू,बलदेव सिंह, राखी कल्याण,अमनदीप कौर गिल,लखविंदर सिंह,गुरवीर सिंह, डॉ.पलविंदर सिंह,अर्शदीप सिंह गुरप्रीत सिंह और सिमरन कौर घर-घर जाकर बाढ़ प्रभावित लोगों को सेवा प्रदान कर रहे हैं… इसके अलावा समाजसेवी सुशील गाबा और कॉलोनाइजर दीपक चराया के संस्कार पब्लिक स्कूल द्वारा भी बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामाग्री भेजी गई है…

उधमसिंहनगर के गदरपुर स्थित दो बच्चों जेबा और मो.आजाद ने अपने गुल्लकों में जमा कर रखी गई 62750 रुपए की धनराशि और मो.आलम की ओर से पंजाब के बाढ़ एवं आपदा प्रभावितों के लिए 40 हजार की धनराशि प्रदान कर गंगा जमुनी तहजीब के साथ ही मानवता की मिसाल भी पेश की है…उधर पंजाब में आई आपदा किस घड़ी में हाथ बढ़ाते हुए जिले के कई गुरुद्वारों और सामाजिक संगठनों द्वारा भी पंजाब के लिए भारी मात्रा में खाद्य सामग्री और दवाइयां भेजी जा रही हैं…सभी धर्म के लोग आगे आकर संकट की इस घड़ी में पंजाब के साथ खड़े हैं और बढ़-चढ़कर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं… पंजाब के साथ ही देश के अन्य राज्यों से भी लोग भी अपने-अपने गांव से ट्रैक्टर्स में भोजन,कपड़े और दवाईयां लेकर निकल पड़े और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के गांव-गांव में सेवा कर रहे हैं…

पंजाब में भीषण बाढ़ को देखते हुए लगभग 60 सैन्य टुकड़ियों को तैनात किया गया है,इसके अलावा हवाई सहायता के लिए बीस विमानों को सेवा में लगाया गया है,जिनमें 3 उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर,10 टोही और अवलोकन हेलीकॉप्टर,6 एमआई- 17 और एक चिनूक शामिल हैं…ये विमान फंसे हुए लोगों को निकालने और आवश्यक राहत सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैनात हैं…उधर एनडीआर,बीएसएफ,पंजाब पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है…आपदा की घड़ी में न सिर्फ पंजाब,बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों ने भी मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं और इतिहास गवाह है कि भारतवासियों की एकता और सेवा का यही भाव हमें बड़े से बड़े संकट से भी बाहर निकलने की शक्ति देता प्रदान करता रहा है।