रुद्रपुर:देखें वीडियो,मंडी निदेशालय की पार्किंग में खड़ी कार में कैसे और किसकी लापरवाही से लग गई आग ?

खबर शेयर करें

जी हां,रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे स्थित राज्य मंडी निदेशालय के कार्यालय में बीते 15 दिसंबर को आयोजित हुई बोर्ड बैठक में एकाएक उस वक्त हड़कंप मच गया जब मंडी परिषद के पार्किंग में खड़ी एक हुंडई कंपनी की एक क्रेटा कार में अचानक आग लग गई…हालांकि निदेशालय के कर्मचारियों ने तत्काल कई अग्निशमन सिलेंडरों की मदद से कार में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया पर बावजूद इसके देखते ही देखते कुछ ही मिनट में पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई…ये तो गनीमत रही की उस दौरान पार्किंग में आसपास कोई और कार खड़ी नहीं थी,नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था…उधर सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने बाद में आग पर काबू तो पा लिया पर तब तक कार पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो चुकी थी…

दरअसल बीते 15 दिसंबर को मंडी निदेशालय में बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ था,जहां राज्य के कई जनपदों से आए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए भोजन की व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया था…बोर्ड बैठक के बाद जब सब लोगों ने लंच कर लिया तो कार्यक्रम के समापन के बाद तंदूर कारीगर ने तंदूर के कोयलों को खाली पड़ी पार्किंग स्थल पर ही डाल दिया और जलते हुए कोयला के ऊपर से कोयले की राख को भी डाल दिया, जिसमें धुआ भी नहीं उठ रहा था…बताया जाता है कि शाम के लगभग 4:30 बजे एक ठेकेदार किसी काम से मंडी परिषद पहुंचे और पार्किंग में लापरवाही से डाले गए कोयले के ऊपर अपनी कार को खड़ी कर दी,चूंकि कोयले से धुआं नहीं उठ रहा था इसलिए कार चालक को इस बात का अंदाजा नहीं हुआ कि राख के नीचे जलते हुए कोयले भी मौजूद थे…

फिर क्या था थोड़ी देर बाद कार पार्किंग का नजारा देखकर एक व्यक्ति आग-आग चिल्लाते हुए मंडी निदेशालय कार्यालय के अंदर आया और उसने बताया कि पार्किंग में खड़ी कार में भीषण आग लग गई है…जिसके बाद आनन-फानन में मंडी निदेशालय के कर्मचारियों ने कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास तो किया पर सफलता नहीं मिल सकी और कुछ ही मिनट में कार आग के गोले में तब्दील हो गई…इस पूरे मामले में कैटरिंग ठेकेदार और तंदूर कारीगर द्वारा ही लापरवाही बरती गई थी,वो तो शुक्र मनाइए कि इस घोर लापरवाही से कोई बड़ी दुर्घटना अथवा जनहानि नहीं हुई…बहरहाल इस पूरे मामले में कैटरिंग ठेकेदार को मंडी परिषद के अधिकारियों ने जमकर फटकार लगाते हुए भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही बरतने पर ब्लैकलिस्ट और कानूनी कार्रवाई करने के चेतावनी दे दी है।