भारतीय जनता पार्टी के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी घोषित सूची के अनुरूप जहां एक तरफ पार्टी ने रुद्रपुर विकासखंड से पूर्व ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा को प्रत्याशी घोषित किया है,वहीं दूसरी तरफ किच्छा के दरऊ प्रथम क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी रीना गौतम ने ममता जल्होत्रा के सामने चुनावी मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है…हम आपको बता दें कि रीना गौतम के परिजन लगातार 20 वर्षों से क्षेत्र पंचायत चुनाव में जीत हासिल कर रहे हैं…उधर भाजपा ने बाजपुर से पूर्व प्रधान विकास शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है,जबकि बाजपुर में विकास शर्मा के समक्ष पूर्व ब्लॉक प्रमुख दीनदयाल सिंह भुल्लर के बेटे जोरावर सिंह भुल्लर की धर्मपत्नी सुखमन कौर चुनावी मैदान में खड़ी है,जो उत्तरप्रदेश की कैबिनेट मंत्री बलदेव औलख की पुत्री है…
(सोशल मीडिया पर वायरल हो रही भुल्लर समर्थकों की फोटो)
राजनीतिक सूत्रों की माने तो बाजपुर में जहां एक तरफ भुल्लर परिवार की बहू सुखमन कौर मजबूत पॉलिटिकल प्रोफाइल होने के कारण जिले के सबसे मजबूत प्रत्याशी के रूप में उभर कर सामने आई हैं,वहीं दूसरी तरफ रुद्रपुर से भाजपा प्रत्याशी ममता जल्होत्रा के समक्ष रीना गौतम के चुनावी मैदान में उतर जाने से रुद्रपुर में भी ब्लॉक प्रमुख चुनाव काफी रोचक हो गया है…दरअसल रीना गौतम को किच्छा के पूर्व भाजपा विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला का समर्थन प्राप्त है और बताया जा रहा है कि 26 बीडीसी मेंबर भी राजेश शुक्ला के संपर्क में है,बताया यह भी जा रहा है कि पूर्व भाजपा विधायक कांग्रेस के समर्थन से ब्लॉक प्रमुख बनने का सपना देख रहे भाजपा प्रत्याशी को सबक सिखाने की ठान ली है और अगर राजनीतिक पंडितों की माने तो रीना गौतम के ब्लॉक प्रमुख बनने से किच्छा में अनुसूचित जाति के मतदाताओं में भाजपा की स्थिति भी काफी मजबूत हो जाएगी…
उधर बाजपुर में भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के सामने चुनावी मैदान में खड़ी मजबूत राजनीतिक पृष्ठभूमि और भुल्लर परिवार की बहू वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के अनुसार फिलहाल काफी मजबूत स्थिति में है और सूत्रों के अनुसार बाजपुर के सबसे ज्यादा बीडीसी मेंबर भी उनके ही संपर्क में है,जो उत्तर प्रदेश के कई रिसॉर्ट और होटलों में ठहरे हुए है…लिहाजा जिले के जसपुर, काशीपुर,बाजपुर,गदरपुर,रुद्रपुर,सितारगंज और खटीमा विकासखंड में से इस बार भाजपा के जीत की राह खासतौर पर बाजपुर और रुद्रपुर विकासखंड में आसान नहीं दिखाई पड़ रही है…उधर राजनीतिक के जानकारों का यह कहना है कि अगर बाजपुर और रुद्रपुर में भाजपा प्रत्याशी हार भी जाएं तो जीतने वाले प्रत्याशी भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं क्योंकि एक तरफ जहां चुनावी मैदान में खड़ी भुल्लर परिवार की बहू भाजपा के ही कैबिनेट मंत्री की बेटी है…
वहीं दूसरी तरफ रुद्रपुर में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मैदान में डटी रीना गौतम को भी पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का ही समर्थन प्राप्त है…लिहाजा अगर भाजपा प्रत्याशियों की इन दोनों सीटों पर हार हो भी जाती है,तो जीतने वाले प्रत्याशी चाह कर भी भाजपा के दायरे से बाहर नहीं जा पाएंगे,ये अलग बात है कि जहां एक तरफ बाजपुर में भुल्लर परिवार की बहू को कांग्रेस पार्टी का भी समर्थन प्राप्त है,वहीं दूसरी तरफ रुद्रपुर में भाजपा समर्थित प्रत्याशी को कांग्रेस समर्थित BDC मेंबर का समर्थन मिल रहा है …बहरहाल कल ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल होना हैं और नामांकन के साथ ही चुनावी मैदान में खड़े योद्धाओं की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी,लिहाजा सबको ये समझ लेना चाहिए कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में अब आगे जो चुनाव जीतेगा वही कहलाएगा मुकद्दर का सिकंदर।