सितारगंज:सोने के बिस्कुट बेचने के नाम शराब कारोबारी से 70 लाख लूटने वाले लखविंदर और बलबीर सिंह गिरफ्तार,महिला सहित 6 लोग फरार

खबर शेयर करें

लालच बुरी बला है सब जानते हैं लेकिन फिर भी ज्यादा पाने के लालच में उनके पास जो पहले से मौजूद हैं उसे भी गवा देते हैं…ऐसा ही एक मामला बीते दिनों सितारगंज में घटित हुआ,
बीते 27 मार्च को सितारगंज में एक महिला ने अपने सात अन्य साथियों के साथ षड्यंत्र रचकर सोने के बिस्कुट बेचने के नाम पर लालकुआं और हल्द्वानी निवासी दो शराब कारोबारी से 70 लाख रुपये लूट लिए थे…इस पूरे मामले में पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा और बलवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के कुल 26 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं…

दरअसल आरोपियों ने 27 मार्च को शराब कारोबारी को सितारगंज के ग्राम रसोइयापुर बुलाकर लाठी-डंडों से मारपीट कर रकम लूटी उनसे 70 लख रुपए लूट लिए थे,जिसके बाद पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डकैती सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी…हम आपको बता दें कि लालकुआं क्षेत्र के ग्राम जग्गी बंगर निवासी मोहित चौबे पुत्र पूरन चन्द्र चौबे और संदीप शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा निवासी हल्द्वानी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बबली उर्फ किरन कौर तीन माह पहले उनके सम्पर्क में आई थी…बबली ने दोनों को बताया कि उसे कहीं से सोना मिला है साथ ही बबली ने उनको सोना खरीदने का ऑफर भी दिया और वो बबली के झांसे में आकर 26 मार्च की दोपहर बबली के बताए सितारगंज के ग्राम रसोइयापुर पहुंचे गए..जहां बबली,लखविन्दर उर्फ लक्खा निवासी ग्राम रसोइयापुर,सतनाम उर्फ पप्पू निवासी रसोइयापुर,महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र निवासी सलमता नानकमत्ता,गुरमेल सिंह,बलवीर सिंह उर्फ वीरू,सुखविन्दर कौर तीनों निवासी कैथुलिया नानकमत्ता,राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार नानकमत्ता,देबू निवासी बनगांव खटीमा सहित अन्य लोग मौजूद थे…


जब व्यापारियों ने उपरोक्त लोगों से सोने का सैंपल मांगा तो उन्हें सोने का एक सिक्का दिखाया गया और वहां मौजूद राजू रस्तोगी सुनार ने सोने के सिक्के में से एक टुकडा काटकर चेक किया और बताया कि सोने का सिक्का 24 कैरेट का है…इसके बाद आरोपियों ने एक टुकड़ा सोना मोहित को दे दिया और मोहित सोने के टुकड़े को चेक कराने अपने किसी सुनार के पास गया तो उसने भी सोने के सिक्के के कटे हुए हिस्से को चेक कर यह बताया कि सोना 24 कैरेट का है लिहाजा सोना खरा है का विश्वास होने के बाद 27 मार्च की दोपहर वो 70 लाख रुपए लेकर सोने की डील करने सितारगंज पहुंचे…जहां सितारगंज के ग्राम रसोइयापुर मोड़ पर खड़ा राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा अपनी गाड़ी में बैठाकर ग्राम रसोइयापुर में बबली के बताए घर पर उनको लेकर पहुंचा,जहां बबली उस घर में पहले से मौजूद थी इसके अलावा घर में सुखविन्दर कौर निवासी कैथुलिया,राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार,लखविन्दर उर्फ लक्खा भी मौजूद थे…लगभग 10-15 मिनट के बाद बिना नंबर की कार में एका एक महेन्द्र उर्फ धर्मेन्द्र,गुरमेल सिंह,बलवीर सिंह उर्फ वीरू आदि लाठी-डंडों के साथ घर में घुसे और उन्होंने उन्हें लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया…

कुछ देर बाद लखविन्दर उर्फ लक्खा,गुरमेल सिंह,बलवीर सिंह उर्फ वीरू और महेन्द्र उर्फ धर्मेन्द्र मौके से उनका 70 लाख रुपये से भरा बैग लूटकर भाग गए…इसके बाद बबली,सुखविन्दर कौर और राजू रस्तोगी भी कार में बैठकर भाग गए…इस वारदात के बाद पुलिस ने बीते शनिवार को तहरीर मिलने पर बबली उर्फ किरन कौर,महेंद्र उर्फ धर्मेंद्र,लखविंदर उर्फ लक्खा,सतनाम उर्फ पप्पू,गुरमेल,बलवीर सिंह उर्फ वीरू,सुखविंदर कौर,राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार के खिलाफ डकैती,धोखाधड़ी कर आपराधिक षड्यंत्र रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद आज लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा पुत्र सतनाम सिंह ग्राम रसोईयापुर सितारगंज और बलवीर सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी खटीमा को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से लूट के 26 लख रुपए भी बरामद कर लिए हैं…फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में महिला सहित फरार चल रहे एन आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए UP और उत्तराखंड के कई जनपदों में लगातार दबिश दे रही है…इस पूरी वारदात को देखकर एक बात तो साफ समझ में आती है कि लालच बहुत बुरी बला है और जो लालच के चक्कर में पड़ता है उसको बाद में केवल और केवल नुकसान ही झेलना पड़ता है।