खटीमा में बीते शुक्रवार की देर रात इस्लामनगर से आए कुछ युवकों ने रोडवेज स्टाॅपेज के पास एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी,जबकि वारदात में दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे…युवक की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया था जिसके बाद व्यापार मंडल,धार्मिक,सामाजिक और कई संगठनों के सैकड़ो लोगों ने खटीमा में प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन भी किया था …लिहाजा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन ने खटीमा क्षेत्र में धारा 163 लागू कर पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया था…उधर बीते देर रात मिली गुप्त सूचना के आधार पर खटीमा के झनकट थाना क्षेत्र में हत्या आरोपी हाशिम हुसैन को पुलिस ने घेर लिया और पुलिस से खुद को घिरता हुआ देखकर आरोपी ने पुलिस टीम पर तमंचे से फायर कर दिया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गोली मार कर उसे गिरफ्तार कर लिया है…
हम आपको बता दें कि बीते शुक्रवार देर रात खटीमा रोडवेज स्टेशन के पास दो पक्षों में विवाद हो गया था और देखते ही देखते मामला चाकूबाजी में बदल गया…इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तुषार शर्मा पुत्र मनोज शर्मा,सलमान पुत्र शब्बू निवासी पकड़िया और अभय पुत्र कन्हैया लाल निवासी बैंक ऑफ बड़ौदा क्षेत्र पर चाकू से हमला कर दिया था…एका एक हुए इस हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए,जिसके बाद घायलों को उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल तुषार की मौत हो गई थी… वारदात में गंभीर रूप से घायल सलमान और अभय को डॉक्टरों की टीम ने हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था…
(मणिकांत मिश्रा,SSP,उधमसिंहनगर)
इस हत्याकांड मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हाशिम,शहबाज,समीर,बुफरान,पप्पू और उसके मझले बेटे के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1),109(1),351(2),352, 115(2),3/5,61(2)ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था.. उधर खटीमा में युवक की हत्या के बाद शनिवार को खटीमा में जमकर हंगामा भी हुआ और भीड़ ने आगजनी के साथ-साथ कुछ स्थानों पर तोड़फोड़ भी की…बाद में पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पाने और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए मौके पर लाठियां भी फटकारी…कानून व्यवस्था के मद्देनजर घटनास्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस की कई टीमें अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए यूपी और उत्तराखंड के कई जनपदों में लगातार दबिश दे रही है।

