बीते एक माह पूर्व हुए अपनी मां के निधन के पश्चात वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ और उनके पारिवारिक सदस्यों ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य रही अपनी मां उर्मिला रानी चुघ की स्मृति में आज वृंदावन स्थित परमहंस आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव महाराज के कर कमलों से पौधा रोपण अभियान की शुरुआत कर दी है…इस अभियान के तहत आज परमहंस आश्रम में चुघ परिवार ने पौधारोपण कर बेलपत्र,रुद्राक्ष,कदम और नीम के पौधों का रोपण किया…
हम आपको बता दें कि वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ की मां एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य उर्मिला रानी चुघ का आकस्मिक निधन बीते एक महापूर्व हो गया था,जिसके बाद अपनी दिवंगत मां की स्मृति में समाजसेवी चुघ परिवार ने तीन संकल्प लिए थे… जिसमें प्रतिवर्ष 101 पेड़ लगाने,गरीब कन्याओं का विवाह करवाने और निर्धन बच्चों की निशुल्क शिक्षा देने के अभियान की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया था…इसी क्रम में आज चुघ परिवार ने अपने पहले अभियान के तहत वृंदावन के परमहंस आश्रम में पौधा रोपण अभियान की शुरुआत कर दी है…
पौधा रोपण अभियान में प्रतिभा करने के दौरान स्वामी धर्मदेव महाराज ने यह कहा कि संसार में प्रत्येक मनुष्य एक न एक दिन अपना देह त्यागना होता है लेकिन देह त्यागने के बाद भी व्यक्ति की स्मृतियां को सदैव जीवित रखने के लिए चुघ परिवार द्वारा लिए गए ऐसे नेक संकल्प समाज को नई प्रेरणा देते हैं और प्रत्येक इंसान को अपने जीवन काल में समाज हित के लिए ऐसा उदाहरण पेश करना चाहिए,जिसे आने वाली पीढ़ियां सदैव याद रखें एवं उनका अनुसरण भी करें…महामंडलेश्वर धर्मदेव ने यह भी कहा कि इन्हीं संस्कारों और आदर्शों के चलते चुघ परिवार ने समाज हित में जो तीन संकल्प लिए है वो सदैव स्मरणीय रहेंगा…
पौधारोपण अभियान में चुघ परिवार को महंत संजीव कपिल का सानिध्य भी मिला…उधर इस अभियान की शुरुआत के बाद भारत भूषण चुघ ने यह कहा कि हमारी पूज्य दिवंगत माता जी की स्मृति में हमारे परिवार द्वारा लिए गए तीन संकल्पों में से आज पहले संकल्प के तौर पर पौधारोपण अभियान की शुरुआत कर दी गई है,साथ ही भारत भूषण ने अभियान में प्रतिभा करने वाले सभी संत महात्माओं और लोगों का आभार भी जताया…इस दौरान महंत राधा नंद गिरी जूना अखाड़ा वृंदावन वाले,चुन्नीलाल चुघ,किशन लाल रामड़े,अंजू रामडे,रिशभ रामड़े,तान्या रामड़े, अवधेश शर्मा,देवानंद शर्मा,अरविंद गुप्ता,रवि अरोरा नंदकिशोर और ओमप्रकाश सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त जनों ने पौधारोपण अभियान में प्रतिभा किया।