रुद्रपुर:दिल्ली पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन का हुआ भव्य समापन

खबर शेयर करें

रुद्रपुर के नामी दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में आयोजित हुए तीन दिवसीय मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) 2025 का भव्य समापन समारोह अपार उत्साह और गरिमामयी माहौल में संपन्न हो गया है…समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर अपर जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर पंकज उपाध्याय रहे,विशिष्ट अतिथियों में बार काउंसिल ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष डी.के.शर्मा,अतिरिक्त जिला जज सुश्री मीना देओपा,मुख्य नगर आयुक्त रुद्रपुर नरेश चंद्र दुर्गापाल,एंबेसडर स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप्स एवं UN SDG डॉ.साहिल सिंह,स्पेशल एन्वॉय ऑफ द सेक्रेटरी जनरल एवं चीफ़ ऑफ प्रोटोकॉल्स इंटरगवर्नमेंटल इंस्टीट्यूशन्स आसिफ अयूब,सेंटर हेड एलेन देहरादून विनय माकिन और एम.डी.KLA Foods एवं रोटेरियन के अशोक अग्रवाल मौजूद रहे…कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा अतिथियों का परम्परागत स्वागत भी किया गया…विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्वागत भाषण में तीन दिवसीय सम्मेलन की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से इसकी मुख्य झलकियाँ भी सम्मेलन में मौजूद लोगों के समक्ष साझा की…

इस दौरान 16 समितियों के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया, जहाँ छात्रों ने वैश्विक मुद्दों जैसे शांति,जलवायु परिवर्तन, मानवाधिकार और सतत विकास पर विस्तार से अपने विचार रखे …अपने संबोधन में मुख्य ने बच्चों को MUN जैसे मंचों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि ऐसे सम्मेलन छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण,संवाद कौशल तथा वैश्विक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है…डॉ.साहिल सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए MUN जैसे मंचों की प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल बच्चों को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की गहन समझ प्रदान करती है,बल्कि उन्हें भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा का मार्ग भी प्रशस्त करता है…साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी समय में इस प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर भी किया जाएगा,जिससे और अधिक विद्यार्थियों को व्यापक स्तर पर इससे लाभ मिल सके…

विशिष्ट अतिथि सुश्री मीना देओपा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) जैसे मंचों के माध्यम से आत्मविश्वास और नेतृत्व कौशल विकसित करने हेतु प्रोत्साहित किया…सम्मेलन में मौजूद अन्य अतिथियों ने भी छात्रों की प्रतिभा और प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य का लीडर और नीति-निर्माता बताया…विद्यालय के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने सम्मेलन के समापन समारोह में अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए यह कहा कि लगन,अनुशासन और परिश्रम ही सफलता की कुंजी हैं और डीपीएस रुद्रपुर के छात्र इस दिशा में उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहे हैं…प्रतियोगिता में अमेंटी पब्लिक स्कूल को ‘सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया…डीपीएस स्कूल प्रबंधन ने सम्मेलन में पहुंचे अतिथियों को भी स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया…

स्कूल परिसर में आयोजित हुए तीन दिवसीय सम्मेलन ने जहां एक तरफ सार्थकता को सिद्ध किया,वहीं दूसरी तरफ छात्रों को अंतरराष्ट्रीय कूटनीति नेतृत्व क्षमता और वैश्विक दृष्टिकोण का अद्वितीय अनुभव भी प्रदान किया गया…हम आपको बता दें कि मॉडल संयुक्त राष्ट्र (MUN) संयुक्त राष्ट्र का एक शैक्षिक सिमुलेशन है,जहाँ छात्र विभिन्न देशों के राजनयिकों की भूमिका निभाते हुए वैश्विक मुद्दों पर बहस करते हैं और समझौते करते हैं…यह छात्रों को कूटनीति,बातचीत,आलोचनात्मक सोच और सार्वजनिक भाषण जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने का एक मंच प्रदान करता है साथ ही उन्हें अंतर्राष्ट्रीय संबंधों और संयुक्त राष्ट्र के कामकाज के बारे में शिक्षित करता है…उधर समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य चेतन चौहान,वाइस चेयरमैन हरमन सिंह और प्रशासिका श्रीमती मनमीत कौर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।