रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित होटल कोर्टयार्ड में बीते शुक्रवार को आयोजित हुए ‘फेस्टिवल फ्यूजन’ प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में रुद्रपुर की आत्मनिर्भर महिलाओं और युवतियों ने प्रतिभा किया… Festival Fusion की आयोजक नैंसी मुनजल,नेलिमा गगनेजा,रोशनी खुगर,पारुल गुम्बर और विन्शु घई द्वारा इस कार्यक्रम को रक्षाबंधन से ठीक पहले इसलिए आयोजित किया गया था ताकि इस प्रदर्शनी में प्रतिभा करने वाली युवतियां,महिलाएं और उनका परिवार अपने-अपने मित्र मंडली के साथ इस प्रदर्शनी में खरीदारी का जमकर लुफ्त उठा सकें…
कोर्टयार्ड होटल में आयोजित इस प्रदर्शनी का मकसद सिर्फ उत्सव का माहौल बनाना ही नहीं बल्कि रुद्रपुर और रुद्रपुर के आसपास स्थित स्थानीय कारोबारियों को एक बड़ा मंच देना भी था…इस प्रदर्शनी में जहां एक तरफ रंग-बिरंगे स्टॉल्स पर लग्ज़री परिधान, आकर्षक ज्वेलरी,स्वादिष्ट मिठाइयाँ,बच्चों के कपड़े और होम डेकोर जुड़े हुए कई प्रकार के उत्पाद मौजूद थे…वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनी में प्रतिभा करने वाले खरीदारों के चेहरे भी खिलखिला रहे थे,गदरपुर में तैनात युवा महिला उप जिलाधिकारी ने भी प्रदर्शनी में प्रतिभागी कर आत्मनिर्भर महिलाओं का उत्साह बढ़ाया…
कार्यक्रम में मौजूद भीड़ के उत्साह का आलम यह था कि ‘नजरिया बाय नैंसी’ के स्टॉल पर तो देखते ही देखते सभी उत्पाद कुछ ही घंटों में बिक गए और स्टॉल पर बिक्री के लिए मौजूद गुड़-शक्कर की मिठाइयाँ तो प्रदर्शनी के समापन से पहले ही बिक गई थी…इस प्रदर्शनी का सामाजिक सरोकार से जुड़ा पहलू यह था कि प्रदर्शनी से हुई आमदनी का एक बड़ा हिस्सा गरीब परिवारों की बेटियों की शिक्षा पर खर्च किया जाएगा… फेस्टिवल फ्यूजन के सफल आयोजन में स्वर्णिका ज्वेलर्स,बीकानेर स्वीट्स और अनुपूर्णा राइस मिल का भी पूरा सहयोग आयोजकों को मिला…
शहर के व्यापारियों और खरीदारों के लिए आत्मनिर्भर महिलाओं द्वारा आयोजित फेस्टिवल फ्यूजन प्रदर्शनी इस वर्ष के सबसे सफल आयोजनों में गिनी जाएगी…इस कार्यक्रम के सफल आयोजन से उत्साहित महिला आयोजकों ने यह भी बताया कि प्रदर्शनी में प्रतिभा करने वाले प्रतिभागियों और खरीदारों के जोश को देखते हुए अगले वर्ष Festival Fusion और भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।