रुद्रपुर ब्लॉक प्रमुख की भाजपा प्रत्याशी ममता जल्होत्रा के समक्ष किच्छा के भाजपा नेता जितेंद्र गौतम की पत्नी रीना गौतम के चुनावी मैदान में उतर जाने से रुद्रपुर में भी ब्लॉक प्रमुख चुनाव अब काफी रोचक हो गया है पर बावजूद इसके इतना तो तय है कि इस बार भी रुद्रपुर ब्लॉक प्रमुख के पद पर भाजपा का ही कब्जा होगा क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं…दरअसल रीना गौतम को जहां एक तरफ किच्छा के पूर्व भाजपा विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला का समर्थन प्राप्त है और बताया जा रहा है कि 26 बीडीसी मेंबर भी उनके संपर्क में है,वहीं दूसरी तरफ भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के पास बहुमत के अनुरूप बीडीसी मेंबर मौजूद नहीं है लिहाजा फिलहाल आंकड़ों की बाजीगरी में शुक्ला समर्थक काफी मजबूत स्थिति में है…
(रुद्रपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन करने वाली रानी गौतम और ममता जल्होत्रा)
उधर विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार रुद्रपुर में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को कांग्रेस पार्टी का भी समर्थन मिल रहा है पर बावजूद इसके वो फिलहाल जीत के आंकड़ों के आसपास नहीं है…अगर राजनीतिक पंडितों की माने तो रीना गौतम के ब्लॉक प्रमुख बनने से किच्छा में अनुसूचित जाति के मतदाताओं में भाजपा की स्थिति भी काफी मजबूत हो जाएगी और जिसका लाभ भी आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिलेगा…उधर आज बाजपुर में जहां एक तरफ भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है,वहीं दूसरी तरफ विकास शर्मा के समक्ष खड़ी कांग्रेस प्रत्याशी सुखमन कौर ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, हम आपको बता दें कि सुखमन कौर उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री बलदेव औलख की पुत्री है…
(बाजपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए नामांकन करने वाली कांग्रेस प्रत्याशी सुखमन कौर और भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा)
बाजपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर चल रही जोर आजमाइश के बीच एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी सुखमन कौर के पति एवं उत्तरप्रदेश के कैबिनेट मंत्री बलदेव औलख के दामाद जोरावर सिंह,बलदेव औलख के बेटे और केलाखेड़ा के पूर्व चेयरमैन हामिद के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है…जबकि इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करवाने वाले व्यक्ति के बेटे एवं नवनिर्वाचित बीडीसी मेंबर नफीस अली ने कल एक वीडियो सोशल मीडिया में जारी कर यह आरोप लगाया था कि उनके पिता को पुलिस जबरन उठा कर ले गई है और अगर उनके बीमार पिता को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी स्थानीय थाना अध्यक्ष की होगी साथ ही सोशल मीडिया पर जोरावर सिंह का एक बयान भी वायरल हो रहा है…
(जोरावर सिंह,उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बलदेव औलख के दामाद एवं कांग्रेस प्रत्याशी सुखमन कौर के पति)
जिसमें उन्होंने ऊधमसिंहनगर पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष तरीके से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव कराने की मांग की है…फिलहाल.राजनीतिक सूत्रों के अनुसार संख्या बल में कांग्रेस प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी से अभी मजबूत स्थिति में है…बहरहाल ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर बाजपुर का राजनीतिक वातावरण पूरी तरह से बेहद गर्म हो चुका है और संभावना यह भी जताई जा रही है कि मतदान के दिन बाजपुर में भय और तनाव का माहौल रहेगा…लिहाजा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर आगामी 14 अगस्त को होने वाले मतदान के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा बाजपुर में भारी संख्या में पुलिस और PAC के जवानों को तैनात किया जाएगा।