जनपद ऊधमसिंहनगर में कुछ ठहराव के बाद जिले में आज एक बार फिर पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एक शातिर अपराधी को गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया और इसी के साथ जनपद में पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा की सिल्वर जुबली भी पूरी हो गई है…पुलिस के ऑपरेशन लगड़ा के आगे आपराधियों के हौसले पस्त हो गए है और पुलिस की लगातार बढ़ती सख्ती के चलते अब अपराधियों में पुलिस का खौफ भी नजर आने भी लगा है …ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस की हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखते हुए कई अपराधी तो भूमिगत हो गए है और कई अपराधी रातों रात जिला छोड़ किसी अन्य स्थान पर चले गए हैं…
दरअसल बीते 10 जुलाई को रुद्रपुर में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों के सरकारी वाहन को वाहन को टक्कर मारने के बाद पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी देकर बेखौफ अपराधी फरार हो गए थे,इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में रुद्रपुर कोतवाली में अज्ञात बदमाशों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था…उधर बीते देर रात को एक बार फिर वही बदमाश उत्तरप्रदेश से राज्य की सीमा में दाखिल हुए और रात्रि चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशी अपनी कार छोड़कर पास के खेत में छुप गए..
पुलिस ने बदमाशों की जैसे ही घेराबंदी शुरू की अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पर पुलिस पर गोली चलाना बदमाशों को भारी पड़ गया और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया,इसके अलावा पुलिस ने मौके से दो अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है…पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए ये शातिर अपराधी हरियाणा,उत्तरप्रदेश,दिल्ली और उत्तराखंड में लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं,फिलहाल घायल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है…
हम आपको बता दें कि एक बड़े समय अंतराल के बाद जिले में फिर से पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा की शुरुआत हो गई है,हम आपको बता दें कि जिले में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा की तैनाती के बाद से ही ऑपरेशन लंगड़ा के तहत शातिर अपराधियों पर ताबड़तोड़ पुलिसिया कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त दिखाई दे रहे हैं और कम से कम अपराधियों के जहन में अब खाकी का खौफ दिखाई दे रहा है…
जिले में पुलिसिया सख्ती के चलते अपराधों पर भी अंकुश लगा है…जनपद के कप्तान मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों पर पुलिस की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है और पुलिस पुराने अपराधियों को धरपकड़ कर या तो जेल या फिर अस्पताल पहुंचा रही है…बहरहाल कुल मिलाकर कहा जाए तो जिले में आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा की तैनाती के बाद से ही अपराधियों के हौसले पस्त और कानून का इकबाल बुलंद हुआ है।