जी हां,अगर वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों को देखा जाए तो रुद्रपुर विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख उम्मीदवारों में से सबसे मजबूत माने जाने वाले विपिन जल्होत्रा की सभी तैयारी धरी की धरी रह गई है…दरअसल पिछले ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान भाजपा नेता एवं कॉलोनाइजर विपिन जल्होत्रा की पत्नी ममता जल्होत्रा को रुद्रपुर का ब्लॉक प्रमुख बनवाने में सबसे बड़ा योगदान किच्छा के तत्कालीन भाजपा विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला का ही था…साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि जिस विधायक ने विपिन जल्होत्रा की पत्नी ममता जल्होत्रा को ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी तक पहुंचाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी,वहीं जल्होत्रा उन्हें बाद में आंखें दिखाने लगे और उनके राजनीतिक विरोधियों से जा मिले पर कहते हैं ना समय खुद को दोहराता है…
और आज ठीक वैसे ही हालात एक बार फिर बन गए हैं,दरअसल रुद्रपुर विकास खंड का ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 21 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी को होगी पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 24 नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य भाजपा नेता राजेश शुक्ला के संपर्क में पूरी तरह से आ चुके हैं है…जबकि लगभग 16 क्षेत्र पंचायत सदस्य जल्होत्रा के संपर्क में भी हैं पर आंकड़ों और बहुमत के हिसाब से शुक्ला भारी है, लिहाजा अपनी पत्नी को ब्लॉक प्रमुख बनाने का सपना देख रहे विपिन जल्होत्रा के माथे पर बल पड़ना भी स्वाभाविक है…उधर विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के विधायक और स्थानीय सांसद भी यह चाहते हैं कि विपिन जल्होत्रा की पत्नी ममता जल्होत्रा ही इस बार भी रुद्रपुर की ब्लॉक प्रमुख बने…
हालांकि अभी तक पार्टी ने किसी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया है…उधर नवनिर्वाचित सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य भी यह जानते हैं कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में जिस तरह से साम दाम दंड भेद की रणनीति का इस्तेमाल होता है उसके अनुरूप उन्हें सबसे लंबा टीका विपिन जल्होत्रा ही लगा सकते हैं पर बावजूद इसके अगर वर्तमान राजनीतिक समीकरण को देखा जाए तो पिछले पंचायत चुनाव की तर्ज पर इस बार भी ब्लॉक प्रमुख सीट पर जीत की चाबी फिलहाल तो राजेश शुक्ला की जेब में ही नजर आ रही है और राजनीतिक विश्लेषकों की माने तो जिस क्षेत्र पंचायत सदस्य को शुक्ला का आशीर्वाद प्राप्त होगा वही रुद्रपुर का अगला नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख होगा।