रुद्रपुर:माघ महोत्सव में उत्तराखंड के लोकगीतों पर जमकर थिरके लोग,राज्य के लोक कलाकारों और लोक गायकों ने कार्यक्रम में मचाई धूम

खबर शेयर करें

रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित एक आवासीय कॉलोनी में बीते रविवार को हिमाद्री जन सेवा समिति की ओर से आयोजित माघ महोत्सव में उत्तराखंड के लोक कलाकारों के लोकगीतों और लोकनृत्यों पर लोग जमकर थिरके….लोक गायकों ने गढ़वाल और कुमाऊं के लोकगीतों की ऐसी आकर्षक प्रस्तुति दी की दर्शन खुद को थिरकने से नहीं रोक पाए…

माघ महोत्सव में प्रतिभा करने आए उत्तराखंड के लोक गायक गजेंद्र राणा,जितेंद्र तोमक्याल,माया उपाध्याय,पूरन दानू ने कार्यक्रम में लोकगीतों से ऐसा समां बांधते की दर्शन मंत्र मुक्त हो गए…उधर छोलिया नृत्य के कलाकारों ने भी अपनी आकर्षक नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों की खूब तालियां बटोरी….

माघ महोत्सव के आयोजकों ने कार्यक्रम के अंत में लोक कलाकारों और लोकगायकों को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित भी किया…माघ महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आचार्य प्रमोद कृष्ण,विधायक शिव अरोड़ा,मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर के प्राचार्य डॉ. केदार सिंह शाही,मेयर विकास शर्मा और भाजपा सांसद अजय भट्ट मौजूद रहे…

उधर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रो.सतपाल,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के प्रो.आनंद सिंह जीना,पूर्व पुलिस अधिकारी आर.पी शर्मा,KL शाह,दीवान सिंह चौहान,खड़क सिंह कार्की,सीएमओ मनोज कुमार,कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुंदन सिंह राठौड़,सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा,हिमाद्री जन सेवा समिति के अध्यक्ष RS रावत,कोषाध्यक्ष जीएस रावत,संरक्षक जानकी,महासचिव कुंदन भंडारी,बीएन बेलवाल,पूरन दानू,प्रीत ग्रोवर,योगेश वर्मा और हरीश पनेरु सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।