किच्छा में एनकाउंटर:सिरौलीकला में गोकशी करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली,करते थे गोवंशीय पशुओं का बेरहमी से कटान

खबर शेयर करें

ऊधमसिंहनगर के किच्छा स्थित सिरौलीकला में पिछले काफी लंबे समय से गोवंशीय पशुओं का कटान करने वाले दो शातिर बदमाशों को आज पुलिस ने किच्छा के पिपलिया मोड़ पर मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है…पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए घायल गौ तस्कर कफिल पुत्र शकील और अजीम पुत्र शकील सिरौलीकला किच्छा के रहने वाले हैं…

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से गोवंशीय पशुओं के कटान में प्रयोग किए जाने वाले धारदार हथियार अवैध तमंचा और कई कारतूस भी बरामद किए…हम आपको बता दें कि ऑपरेशन लंगड़ा को चरितार्थ करते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में पुलिस अब तक कुल 27 अपराधियों को गोली मारकर उनका इलाज कर चुकी है…

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि मुठभेड़ में घायल हुए दोनों शातिर बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है और घायल दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास भी है,घायल बदमाशों के ऊपर कई थानों में गोकशी और चोरी के एक दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं…

दरअसल जिला पुलिस के आंकड़ों के अनुसार सिरौलीकला नशा और गौ तस्करों का गढ़ बन रहा है लिहाजा पुलिस और खुफिया विभाग भी अब सिरौलीकला की विशेष निगरानी कर रहा है… बहरहाल जिस तरीके से पुलिस जिले में अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर सबक सिखा रही है उससे जिले में अपराधियों के हौसले पस्त और कानून का इकबाल बुलंद हो रहा है।