रुद्रपुर:पुलिस बिना किसी दबाव के कर रही काम,नहीं चल रहा साम दाम

खबर शेयर करें

जी हां,जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशन में पुलिस जनपद में बिना किसी दबाव के काम कर रही है और यही कारण है कि पुलिस नशा तस्करों, साइबर और महिला अपराधों के खिलाफ भी बेहद सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है…इसी क्रम में बीते दिनों पुलिस ने महिला उत्पीड़न से जुड़े एक मामले को लेकर रुद्रपुर के सर्राफा कारोबारी और उसकी सहयोगी एक युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इस मामले में पीड़ित युति का आरोपी ने एक अश्लील वीडियो भी बनाया था जिसके आधार पर पीड़ित उसी को ब्लैकमेल कर आरोपी उसका शारीरिक शोषण करता था…

हालांकि इससे पूर्व भी रुद्रपुर के मुख्य बाजार में रहने वाले एक कारोबारी पर पुलिस ने एक नाबालिक युवती के पिता कीतहरीर पर पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था…महिला उत्पीड़न से जुड़े इन दोनों मामलों में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पर कुछ सफेदपोश और लाइजनर टाइप के लोगों ने मामले को रखा दफा करने का बहुत दबाव बनाया पर SSP के सामने उनकी दाल नहीं गली…उधर आज जिला न्यायालय परिसर में गिरफ्तार अपराधियों की ररील बनाकर उनका महिमा मंडन करने वाले चार लोगों को पुलिस ने सबक सिखा कर जेल भेज दिया है…

(कोर्ट परिसर में रील बनाकर अपराधियों की महिमा मंडन करने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक)

हम आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व दशहरे के दिन दिनेशपुर में हुए “जाफरपुर गोलीकांड” और बीते दिनों रुद्रपुर में हुए पिता-पुत्र हत्याकांड के मामले में भी SSP पर कुछ अपराधियों पर हल्का हाथ रखने की लगातार सिफारिश आ रही थी पर बावजूद इसके बिना किसी दबाव में आए SSP मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में पुलिस ने दोनों वारदातों को में लिप्त अपराधियों को एक-एक कर गिरफ्तार करने के बाद सलाखों के पीछे भेज दिया है…

उधर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान को सफल बनाने में भी जिला पुलिस तन और मन से जुटी हुई है, जिसके तहत पुलिस ने रिकॉर्ड कार्रवाई करते हुए बीते 9 माह में अब तक लगभग 1200 से भी अधिक नशा और शराब तस्करों को जेल भेज दिया है…इसके अलावा पुलिस जिले में बड़े पैमाने पर साइबर ठगी करने वाले कई शातिर जालसाजों को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है…


(गदरपुर से पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार)

बीते 21 जून को गदरपुर में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपी पति शादाब पुत्र नवाब हुसैन को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है उधर आपको बता दें कि बीते 19 जून को नानकमत्ता में नकली सोने का घड़ा दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक बीएमएस डॉक्टर और वन विभाग के एक संविदा कर्मचारियों सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था…


(पुलिस की गिरफ्त में बीएमएस डॉक्टर और वन विभाग का संविदा कर्मचारी)

इसके अलावा बीते 19 जून को सितारगंज के ग्राम बमनपुरी में रंजीत सिंह के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले लवप्रीत,साहब और गुरमन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था हालांकि इस पूरे मामले में भी पुलिस पर कुछ लोगों ने दबाव बनाने की कोशिश की थी पर कप्तान की सख्ती के आगे उनकी एकन चाली…


(सितारगंज में फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में)

वहीं दूसरी तरफ बीते 14 जून को पुलिस ने पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए निकले 6 नाबालिक बच्चों को खटीमा क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया,इसके अलावा बीते 10 जून को पुलिस ने लाखों की ठगी करने वाले एक मायावी इच्छाधारी बाबा को गिरफ्तार किया था,गिरफ्तार बाबा ने रुद्रपुर की एक महिला को जमीन के नीचे गड़ा धन देने का लालच देकर सम्मोहित कर पहले तो उसके साथ दुराचार किया और बाद में अश्लील वीडियो बनाकर महिला से ₹500000 भी वसूल लिए थे…


(पुलिस की गिरफ्त में मायावी इच्छाधारी बाबा)

बहरहाल कुल मिलाकर कहा जाए तो एक तरफ जहां अप पुलिस की तर्ज पर जिले में चलाए जा रहे “ऑपरेशन लंगड़ा” से अपराधियों के मन में कानून का खौफ पैदा हुआ है,वहीं दूसरी साम दाम दंड भेद का फंडा अपनाते हुए पुलिस पर दबाव बनाने वाले सफेदपोश लाइजनर या कहें कि दलाल टाइप के लोगों की दाल भी अब नहीं गल रही है।