काशीपुर:नौकरी का झांसा देकर बंधक बनाकर रखे गए 32 नेपालियों को पुलिस ने कराया मुक्त, त्वरित कार्रवाई के लिए नेपाली दूतावास ने की SSP ऊधमसिंहनगर की सराहना

खबर शेयर करें

जी हां,अच्छी नौकरी का झांसा देकर नेपाल से 32 नेपालियों को लेकर ऊधमसिंहनगर पहुंचे एक नेपाली युवक ने सभी नेपाली नागरिकों को कई दिनों तक आईटीआई थाना क्षेत्र में बंधक बनाकर रखा,जहां विरोध करने पर नेपालियों की बुरी तरह से पिटाई भी की जाती थी…बीते 19 जून को नेपाली दूतावास के प्रतिनिधि नवीन जोशी रुद्रपुर पहुंचे और इस पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा को दी,जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए SSP के निर्देश पर क्षेत्राधिकार काशीपुर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने आईटीआई थाना क्षेत्र में छापा मारकर 29 बालिग और तीन नाबालिग नेपाली नागरिकों को सकुशल बरामद कर लिया…

उधर सूत्रों की माने तो पुलिस ने इस पूरे मामले में एक नेपाली युवक सहित दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और बताया यह भी जा रहा है कि बरामद सभी नेपालियों को पुलिस ने नेपाली दूतावास से आए अधिकारी नवीन जोशी के सुपुर्द भी कर दिया है…दरअसल एक नेपाली नागरिक द्वारा 32 नेपाली नागरिकों को अच्छे रोजगार का वादा करके ऊधमसिंहनगर लाया गया था और उत्तराखंड लाए गए नेपालियों को यह भरोसा दिलाया गया था कि उन्हें यहां काम के एवज में अच्छी मजदूरी मिलेगी पर हुआ इसके विपरीत,नौकरी तो दूर की बात रही सभी नेपालियों को आईटीआई क्षेत्र में बंधक बनाकर रख दिया गया…जहां से उन्हें घर वापस जाने की अनुमति भी नहीं थी और अगर कोई घर लौटने की इच्छा जाहिर करता,तो उसके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट भी की जाती थी और तो और नेपाली नागरिकों को उनके परिवारों से संपर्क करने की अनुमति भी नहीं दी जाती थी, जिससे वे मानसिक और शारीरिक तौर पर टूट चुके थे…

बहरहाल जिला पुलिस द्वारा सभी नेपाली नागरिकों की सकुशल बरामदगी के बाद नेपाली दूतावास ने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा और पूरे मामले की जांच के बाद नेपाली नागरिकों को बरामद करने वाले पुलिस टीम की सराहना की है …फिलहाल विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए दो नेपाली नागरिकों से पुलिस की एक विशेष टीम गहन पूछताछ कर रही है…इसके अलावा इस पूरे मामले में पुलिस ने आईटीआई थाने में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है और अब यह उम्मीद की जा रही है कि जांच के बाद इस पूरे मामले में कई चौंकाने वाले अन्य तथ्य भी सामने आ सकते हैं।