ऊधमसिंहनगर:कुंडा में गुंडा बन रहे दो शातिर नशा तस्करों को पुलिस ने 11 किलो गांजे के साथ किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “नशा मुक्त देवभूमि अभियान” को सार्थक करते हुए तराई में बसे जनपद ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में आज काशीपुर के कुंडा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 11 किलो गांजे के साथ दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है…

गिरफ्तारी के दौरान शातिर नशा तस्कर पुलिस के सामने गुंडागर्दी दिखा रहे थे पर जैसे ही पुलिस ने अपने तेवर सख्त किए दोनों नशा तस्कर अपनी औकात पर आ गए और पुलिस ने कुंडा में गुंडा बना रहे दोनों शातिर नशा तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया…उधर गिरफ्तार तस्कर सुशील कुमार पुत्र रामकुमार और संजय कुमार पुत्र गंगा शरण पर पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है…

उधर बीते बृहस्पतिवार को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस,साइबर सेल और एसओजी की एक संयुक्त टीम ने लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था…हम आपको बता दें कि पूर्व में भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इस साइबर ठग गिरोह के दो सदस्य पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजें जा चुके हैं…फिलहाल जिले में पुलिस नशा तस्करों पर कहर बनकर टूट रही है और CM धामी के “नशा मुक्त देवभूमि अभियान” को सफल बनाने में जुटी हुई है।