जनपद ऊधमसिंहनगर के दिनेशपुर स्थित सुखीजा टाइल्स फैक्ट्री के पास रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए छोटे से विवाद में फायरिंग कर मौके पर दहशत मचाने वाले एक आदतन अपराधी को पुलिस ने महज आज महज कुछ घंटो में ही हथियार सहित गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है…हम आपको बता देंक कि थाना खजुरिया रामपुर निवासी रवि कश्यप ने महिपाल गंगवार निवासी केमरी जिला रामपुर पर रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए छोटे से विवाद में गोली चला दी पर गनीमत यह रही की गोली किसी को लगी नहीं…इस वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस दिनदहाड़े गोली चलाकर दहशत मचाने वाले आरोपी की गिरफ्तारी में लग गई और वारदात के महज 7 घंटे के अंदर पुलिस ने आदतन अपराधी रवि कश्यप को गिरफ्तार कर लिया…
उधर रवि कश्यप को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और कोर्ट के आदेश पर फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को 14 दिन की न्यायिक विरासत में जेल भेज दिया गया है… पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से वारदात में प्रयुक्त तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं…जांच के बाद इस पूरे मामले में पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि अपराधी रवि कश्यप के खिलाफ रामपुर जिले में पहले से दो मुकदमे भी दर्ज हैं …दरअसल जिले से आईपीएस अधिकारी मंजूनाथ TC की विदाई और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के तौर पर मणिकांत मिश्रा की आमद के बाद से ही जिला पुलिस एक्शन मोड में है लिहाजा पुलिस अब अपराधियों को उन्ही की भाषा में जवाब देने के साथ-साथ आदतन अपराधियों पर भी लगातार कानून का शिकंजा कस रही है।