ऊधमसिंहनगर:रुद्रपुर पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

खबर शेयर करें

अपने एक निजी कार्यक्रम के तहत आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल रुद्रपुर स्थित 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर के गेस्ट हाउस पहुंचे,जहां पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने NSA अजीत डोभाल का स्वागत किया…सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामपुर के बिलासपुर निवासी अपने एक परिवारिक सदस्य के यहां आयोजित हो रहे विवाह समारोह में प्रतिभा करने के लिए NSA अजीत डोभाल आज सड़क मार्ग से पहले रुद्रपुर पहुंचे और फिर 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर के गेस्ट हाउस में अल्प विश्राम के बाद NSA बिलासपुर के लिए रवाना हो गए,मिली जानकारी के अनुसार NSA अजीत डोभाल आज रात्रि विश्राम 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर के गेस्ट हाउस में ही करेंगे और कल तड़के रुद्रपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे…NSA के रात्रि विश्राम के मद्देनजर 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के काफी पुख्ता इंतजाम किए हैं…

(अजीत डोभाल,राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार)

हम आपको बता दें कि इससे पूर्व फरवरी 2023 को भी अजीत डोभाल पंतनगर पहुंचे थे,जहां उन्हें राज्यपाल गुरमीत सिंह ने डॉक्टरेट ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान की थी…एनएसए अजीत डोभाल देश की उन 40 हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें Z+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली है,SPG के बाद Z+ कैटेगरी भारत की सर्वोच्च सुरक्षा कैटेगरी है…दरअसल अतिसंवेदनशील जिम्मेदारी के मद्देजनर एनएसए डोभाल को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है…केंद्रीय खुफिया विभाग के प्रमुख रहे NSA अजीत डोभाल हिजबुल मुजाहिदीन,लश्कर ए ताइबा,जैश ए मोहम्मद जैसे खूंखार आतंकवादी संगठनों से थ्रेट बना रहता है लिहाजा NSA के रुद्रपुर आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क है और साथ ही साथ खुफिया विभाग के अधिकारी भी अलर्ट पर है।