**रुद्रपुर:भाजपा जिला अध्यक्ष की दौड़ में कई दावेदार,नए चेहरे पर हो सकता है विचार**

खबर शेयर करें

रुद्रपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के भीतर जिले के ई बड़े नेताओं के नाम चर्चा में हैं और इनमें से अधिकांश पार्टी पदाधिकारी भी हैं लिहाजा जिला अध्यक्ष की दौड़ अब बेहद दिलचस्प हो गई है…जहां एक तरफ रुद्रपुर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और किच्छा मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष कमलेंद्र सेमवाल भी जिला अध्यक्ष की दौड़ में प्रबल दावेदार के तौर पर सामने आए हैं,वहीं दूसरी तरफ किसान मोर्चा के मौजूदा जिला अध्यक्ष धीरेंद्र उर्फ टिंकू मिश्रा और वर्तमान जिला अधक्ष कमल जिंदल भी दौड़ में शामिल हैं….

उधर पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना के साथ-साथ वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुग भी जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं,जबकि भाजपा के जिला महामंत्री और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित नारंग का नाम भी जिला अध्यक्ष की दौड़ में प्रबल दावेदार के तौर सामने आया है…उधर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट,भाजपा नेता शालिनी बोरा, अनिरुद्ध राय,राकेश सिंह,खूब सिंह विकल,हितेंद्र त्रिपाठी, राजेश जग्गा,नेत्रपाल मौर्य और राजेश तिवारी भी जिला अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं…यही कारण है कि रुद्रपुर में जिला अध्यक्ष की दौड़ अब बेहद दिलचस्प हो गई है…

 

 

 

 

 

हम आपको बता दें कि राजनीतिक संगठन की दृष्टि से रुद्रपुर जिला राज्य का एक महत्वपूर्ण जिला है…आज रुद्रपुर के जिला भाजपा कार्यालय में नए जिला अध्यक्ष की रायशुमारी के लिए प्रदेश संगठन द्वारा नियुक्त किए गए तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों की टीम  पहुंची थी…टीम में राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कुसुम कंडवाल,हल्द्वानी के पूर्व में जोगेंद्र रौतेला और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र ढेला मौजूद थे…जिनकी मौजूदगी में नए जिला अध्यक्ष को लेकर भाजपा के जिला कार्यालय में विचार विमर्श और रायशुमारी की गई,जहां जिले के विभिन्न 114 पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष को लेकर अपनी-अपनी राय पर्यवेक्षकों को बताई… बहरहाल जिला अध्यक्ष पद पर जिले क कुल 16 वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारों पेश कर दी है।