रुद्रपुर:महिंद्रा का बड़ा धमाका! सिंगल चार्ज में 500 Km चलने वाली ई-कार लॉन्च,7 एयरबैग से सुरक्षा भी बेजोड़

खबर शेयर करें

रुद्रपुर के महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के शोरूम में आज कुमार आटोव्हील्स कम्पनी के सीएमडी एवं शहर के प्रमुख उद्योगपति शिव कुमार अग्रवाल,निदेशक अभिषेक अग्रवाल,निदेशक सौरभ अग्रवाल और शुभम अग्रवाल के साथ-साथ महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की नयी इलेक्ट्रिक कार “XEV 9e” और “BE6e” की भव्य लांचिग कर दी है…इस दौरान कंपनी के महाप्रबन्धक सेल्स विपिन पाण्डे और प्रबन्धक तारिक शम्सी ने संयुक्त रूप से लॉन्च किए गए दोनों वाहनों की सभी खुबियों को ग्राहकों के समक्ष विस्तार से रखा…कार्यक्रम के दौरान कुमार ऑटोमोबाइल्स के सेल्स ने बताया कि इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में महिंद्रा ने अपनी नई कार XEV9e और “BF6e” लॉन्च कर खलबली मचा दी है…

 

आज लॉन्च हुई दोनों कारों के बारे में बताते हुए GM सेल्स ने बताया कि महिंद्रा की इलेक्ट्रिकल XEV 9e 5 सीटर की कीमत रू0 21.90 से रू0 30.50 लाख है और यह 4 वेरिएंटस साथ साथ 1 गियरबाक्स विकल्पों में भी उपलब्ध है…GM सेल्स ने यह भी बताया कि इस कार 7 एयरबैग है और कार एडवांस्ड चार्जिंग सिस्टम से लैस है,जिसकी वजह से यह कार 20 प्रतिशत चार्ज से 80 प्रतिशत होने में सिर्फ 20 मिनट का समय लेती है साथ ही साथ सिर्फ छह सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड भी पकड़ सकती है…इस कार में ट्रिपल स्क्रीन दी गई है और साथ ही इसमें इंफोटेनमेंट की भी शानदार सुविधाएं भी हैं…कार हरमन कार्डोन के 16 स्पीकर के साथ आती है,जिससे कार का साउंड सिस्टम शानदार अनुभव देता है और कार में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है…

कार में पांच रडार्स और 12 अल्ट्रासोनिक सेंसर्स,360-डिग्री कैमरा और लेवल 2-एडीएएस सिस्टम भी दिया गया है,जिससे कार में यात्रा का अनुभव बेहद सुरक्षित हो जाता है…महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार में स्पेस का भी पूरा ध्यान रखा गया है,जिसकी वजह से कार में सफर कांफी आरामदायक हो जाता है…कार में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ग्लास रूफ भी दिया गया है और कार में ऑटो पार्क की भी सुविधा उपलब्ध है,जो कार को बेहद खास बना देती है…कार में एक शानदार और मस्कुलर एक्सटीरियर दिया गया है,इसके अलावा एक्सटीरियर में कनेक्टेड LED डे-टाइम रनिंग लैंप,LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स,शानदार लोगो और 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं…महिन्द्रा BE6e की कीमत 18.90 से 26.90 लाख है और महिंद्रा के BE6e के पैक थ्री में सोनिक स्टूडियो,एक पैनोरमिक सनरूफ,डैशबोर्ड पर फैली 43 इंच की स्क्रीन और लाइवयोरमूड प्रीसेट थीम जैसे फीचर्स शामिल होंगे… इस पैक में रेंज,एवरीडे और रेस नाम से तीन ड्राइव मोड भी दिए गए हैं…

इसके अलावा,पैक में ADAS लेवल 2 भी है जो 5 रडार और एक विजन सिस्टम का इस्तेमाल करता है…कुमार आटोव्हील्स में आज कार लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान कम्पनी के निदेशकों ने कम्पनी के अभी तक की उपलब्धियों के बारे में भी ग्राहकों को विस्तार से जानकारी दी…कंपनी के निदेशकों ने बताया कि गुणवत्ता, परफॉर्मेंस क्वालिटी के कारण ही हमारी गिनती इंडिया के टॉप डीलर्स में होती है…कार्यक्रम में महिंद्रा वाहन के रखरखाव के बारे में निदेशकों ने विस्तार से जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि भविष्य में महिन्द्रा के ग्राहकों को और भी सेगमेन्ट देखने को मिलेगे,इसके अलावा XEV 9e का 7 सीटर वेरिएंट भी जल्द ही लांच होगा…उधर इस दौरान कार्यक्रम में महिन्द्रा कम्पनी के अधिकारी,इन्श्योरेन्स,फाईनेन्स कम्पनी के अधिकारी,शोरूम के कर्मचारी और शहर के गणमान्य लोगों के साथ-साथ ग्राहक भी मौजूद रहे।