बीते 22 जुलाई को रुद्रपुर के नामी जेसीज पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए गौरवशाली 40वें स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया…इस अवसर पर स्कूल परिसर में भव्य सांस्कृतिक समारोह का आयोजन भी किया गया,जहां जेसीज स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा ‘हर मन दशानन’ नामक मनमोहक नाटक को बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया और नाटक में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली अपनी आकर्षक प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया…स्थापना दिवस के अवसर पर स्कूल में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने गणेश वंदना,रोबोटिक्स डांस, सूफी नृत्य और हनुमान चालीसा सहित विभिन्न कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया…
स्कूल के 40 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हुए सांस्कृतिक समारोह में प्रतिभा करने वाले समस्त अतिथियों,पूर्व विद्यार्थियों और पूर्व शिक्षकों को स्कूल प्रबंधन द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित भी किया गया…इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य इन्द्रजीत अरोरा,बच्चन सिंह,सुरेन्द्र गिरधर,अंकुर मित्तल,श्री सुमित कुमार,राजेश जिंदल,डी.पी.एस रुद्रपुर के प्रधानाचार्य चेतन चौहान,वाइस चेयरमैन,हरमन सिंह ग्रोवर,निदेशक सुश्री ज्योत्सना पाण्डे,जेसीज पब्लिक स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य प्रवेश मेहरा सहित लगभग एक हजार से अधिक पूर्व विद्यार्थियों और ढाई सौ से अधिक पूर्व शिक्षकों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई…स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं और अतिथियों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि जेसीज पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को सफल उद्योगपति एवं देश-विदेश के उच्च पदों पर आसीन देखकर अत्यन्त गर्व की अनुभूति होती है…
सुरजीत सिंह ने यह भी कहा कि आज बेहतर जीवन के सपनों एवं आधुनिक जीवन के दबाव के बीच लोगों में अपनेपन की भावना कमजोर होती जा रही है,जिस कारण लोगों में मानसिक स्वास्थ्य से सम्बन्धित समस्याएँ बढ़ रही हैं…स्कूल में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों के द्वारा प्रदर्शित नाटक में समाज में फैली इसी प्रकार की व्याप्त समस्याओं को बेहतर ढंग से दर्शाने का सफल प्रयास किया गया है…स्कूल के महासचिव ने यह भी साथ कहा कि बीते 40 वर्षों से इस विद्यालय में पठन पाठन का कार्य चल रहा है और वर्तमान समय में स्कूल सभी क्षेत्रों में अपनी विशेष पहचान बना चुका है…जेसीज स्कूल में बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास भी किया जाना स्कूल प्रबंधन का पहला उद्देश्य है…
स्कूल में आयोजित हुए स्थापना दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ.गौरव गुप्ता (प्रेसिडेंट लायन्स क्लब एवं ग्लोबल ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी कौंसिल इंडिया),नवरत्न अग्रवाल (निदेशक-बीकानेर वाला) और कपिल खंडेलवाल (निदेशक टॉपलाइन प्रिंटमीडिया प्राइवेट लिमिटेड) ने पूर्व विद्यार्थियों के साथ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया…विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी शर्मा ने विशिष्ट अतिथियों का इकोपॉट देकर उनका जोरदार स्वागत किया साथ,स्कूल के प्राचार्य ने समारोह में मौजूद अतिथियों को विद्यालय की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं से भी अवगत करवाया…प्रधानाचार्य ने बताया कि देश-विदेश से हजारों की संख्या में पूर्व विद्यार्थियों,पूर्व प्रधानाचार्यों और शिक्षकों द्वारा व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकालकर समारोह में प्रतिभा करना भी विद्यालय एक की अभूतपूर्व उपलब्धि है…
उधर विद्यालय के निदेशक सुधांशु पंत ने पूर्व विद्यार्थियों और शिक्षकों का परिचय देते हुए उनका जोरदार अभिनंदन करते हुए यह कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व का विषय है कि हमारे विद्यार्थी देश-विदेश में उच्च पदों पर सेवाएँ देते हुए लगातार विद्यालय का नाम लगातार रोशन भी कर रहे हैं…स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभा करने के लिए स्कूल के पूर्व छात्र एवं आईएएस अधिकारी मनोज गोयल,PCS अधिकारी ब्रह्मप्रकाश और स्कूल के पूर्व छात्र एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता संदीप छाबड़ा ने विद्यालय के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अपने विद्यार्थी जीवन की स्मृतियाँ भी छात्र-छात्राओं के समक्ष साझा की…इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य वी.बी नैनवाल ने भी विद्यालय के 40वें स्थापना दिवस पर छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद देते हुए यह साफ कहा कि यह संस्थान नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे यही हमारी शुभकामनाएं हैं।