नेपाल में बवाल,अराजकता और आगजनी के बाद विरोध प्रदर्शनों की स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में स्थित भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है…हम आपको बता दें कि नेपाल में बवाल के बाद की जेलों से फरार कैदी भारत में घुसने का प्रयास कर रहे हैं,इसी क्रम में आज से उत्तराखंड में घुसने का प्रयास कर रहे 7 कैदियों को SSB ने हिरासत में लेकर वापस नेपाल पुलिस को सौंप दिया है…
जिले के खटीमा सीमा से लगे नेपाल स्थित कंचनभोज,दोधारा चांदनी और बाबाथान में कर्फ्यू लगने के बाद खटीमा नेपाल सीमा पर SSB जिला पुलिस और खुफिया विभाग भी हाई अलर्ट पर है…आज खटीमा के मेलाघाट क्षेत्र में पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने SSB के कंमान्टेड दीपक तोमर और जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा की मौजूदगी में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आयोजित एक विशेष बैठक की अध्यक्षता की…
जहां स्थानीय ग्रामीणों ने भी आईजी कुमाऊं के समक्ष बॉर्डर से जुड़ी अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा…आईजी कुमाऊं ने नेपाल में हिंसा की घटनाओं के बाद बढ़ी हुई चौकसी और सुरक्षा व्यवस्था और सीमा पर जमीनी हालात का जायज़ा लेकर सुरक्षा व्यवस्था के तहत अधिकारियों के साथ सीमा क्षेत्र पर गहन समीक्षा भी की…
उत्तराखंड नेपाल सीमा पर निगरानी के तहत आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल एहतियात के तौर पर आज खटीमा के बनबसा क्षेत्र में ही कैंप कर रही है…हम आपको बता दें कि नेपाल से लगाती हुई ऊधमसिंहनगर जिले की लगभग 15 किलोमीटर की सीमा पूरी तरह से खुली हुई,जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी SSB के जवानों पर रहती है…
दरअसल विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार पुलिस और खुफिया विभाग को इस बात की आशंका है कि नेपाल में हुए बवाल के बाद मौके का फायदा उठाते हुए संदिग्ध आतंकवादी अराजक तत्व भी भारत की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं,लिहाजा खुफिया इनपुट के आधार पर खास तौर पर भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और SSB के जवान काफी एहतियात बरत रहे हैं…
गौरतलब है कि है नेपाल में सोशल मीडिया के 26 प्लेटफार्मों पर प्रतिबंध लगाने के बाद भड़की हिंसा में हुई आगजनी और बवाल के बाद नेपाल में कर्फ्यू लगा दिया गया है…जिस कारण नेपाल सीमा पर बाजारों में सन्नाटा पसरने के साथ ही सड़कों पर सेना के जवान गश्त कर रहे है…
उधर खटीमा नेपाल सीमा पर एहतियात के तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने दो प्लाटून पीएससी को भी तैनात कर दिया गया है…फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी और पुलिस के जवान काफी सतर्कता बरत रहे हैं और नेपाल आने-जाने वाले रास्तों पर एसएसबी के साथ-साथ पुलिस के जवानों ने भी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।