उत्तर प्रदेश के “ठोको पुलिस” की तर्ज पर बीते देर रात जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में हुए एक साहसिक पुलिस मुठभेड़ में सितारगंज की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति की हत्या कर फरार हुए शातिर गैंगस्टर को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया…दरअसल बीते 29 मई को सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेजनी में पानी की मोटर लगाने को लेकर गैंगस्टर निशान सिंह पुत्र गोपाल सिंह ने छोटी सी कहासुनी के बाद 40 वर्षीय सुरजीत सिंह पुत्र धीर सिंह को दिनदहाड़े गोली मारकर मौके से फरार हो गया था…बाद में इलाज के दौरान सुरजीत सिंह की सितारगंज के सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी…
इस जघन्य वारदात के बाद SSP ने पुलिस की एक विशेष टीम को हत्यारोपी गैंगस्टर को गिरफ्तार करने के लिए लगा दिया था, उधर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीते देर रात गोठा से बसगर की तरफ जाने वाले रास्ते पर जब एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया तो बाइक पर सवार बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर मौके से फरार होने की कोशिश की… जब पुलिस ने हमलावर को आत्म समर्पण करने के लिए कहा तो उसने फिर पुलिस टीम पर झोंक दिया,जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर निशांत सिंह को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया…
गोली लगने से घायल हुए गैंगस्टर को पुलिस टीम सितारगंज के सरकारी अस्पताल ले गई,जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले का जायजा लिया…देखिए जैसे ही SSP अस्पताल पहुंचे तो कैसे मौत के डर से स्ट्रेचर पर लेटा घायल गैंगस्टर हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाने लगा और SSP से जिंदगी की भीख मांगने लगा…पुलिस ने मुठभेड़ में घायल हुए शातिर गैंगस्टर के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है,जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि गिरफ्तार शातिर अपराधी के खिलाफ कई थानों में आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं…
फिलहाल प्रारंभिक इलाज के बाद इस गैंगस्टर को आज पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है,हम आपको बता दें कि जिले में बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात होने के बाद से तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस जनपद में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अब तक 28 बेखौफ अपराधियों को मुठभेड़ में गोली मारकर सबक सिखा चुकी है…बहरहाल जिस तरीके से जिले में एक के बाद एक पुलिस अपराधियों को उन्हीं की भाषा में गोली मारकर सबक सिखा रही है उससे निश्चित तौर पर जिले में जहां एक तरफ कानून का इकबाल बुलंद हो रहा है,वहीं दूसरी तरफ बदमाशों के हौसले पस्त भी हुए हैं।