जी हां,उत्तरप्रदेश के ठोको पुलिस की दर्ज पर जनपद ऊधमसिंनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में बीते 24 घंटे में पुलिस ने तीन अलग-अलग एनकाउंटर में अब तक चार बदमाशों को गोली मारकर जिले में कानून का इकबाल एक बार फिर पुलिस बुलंद कर दिया है…आज पुलिस ने नानकमत्ता गुरुद्वारे के पीछे नागला रोड पर वांटेड अपराधी एवं स्मैक तस्कर जसवंत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र हरदेव सिंह ग्राम टुकड़ी को एक मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारकर स्मैक की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया है…
साथ ही पुलिस ने एनकाउंटर में घायल हुए इस शातिर बदमाश से तमंचा और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए है…इस शातिर अपराधी पर राज्य के कई थानों में कई संगीत धाराओं में एक दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं…हम आपको बता दें कि बीते रविवार को जिले के किच्छा कोतवाली क्षेत्र के के दरऊ में हुए आलिम हत्याकांड के दो हत्यारोपियों और काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के ढकीया में हुए पूर्व प्रधान श्याम सिंह के हत्या आरोपी को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया था…
हम आपको बता दें कि जिले में बतौर SSP के पद पर तैनात होने के बाद से ही आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस अब तक जिले में उत्तर प्रदेश की ठोको पुलिस की तर्ज पर ऑपरेशन लंगड़ा चलाकर मुठभेड़ के दौरान 31 अपराधियों को गोली मार कर सबक सिखा चुकी है है…जिले में अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देकर जहां एक तरफ पुलिस ने अपराधियों के जहन में कानून का डर कायम किया है,वहीं दूसरी तरफ जिले में पुलिस का इकबाल भी बुलंद किया है।