रुद्रपुर:अपराधियों के जेहन से खत्म हो रहा खाकी का डर,दिनदहाड़े जमीनी विवाद में राइफल से कई राउंड गोलियां चलाकर कर दिया मजदूर का मर्डर

खबर शेयर करें

लगता है कि जनपद ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में अब अपराधियों के जहन से पुलिस का खौफ लगातार खत्म हो रहा है…रुद्रपुर में आज फिर बेख़ौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक दुस्साहसिक वारदात में कोतवाली से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े सुबह के लगभग 10 बजे राइफल से दर्जनों राउंड गोलियां चलाकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया …कोतवाली से कुछ ही दूरी पर बदमाश बेखौफ होकर राइफल से गोलीबारी की वारदात को अंजाम देते रहे पर पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी…

रुद्रपुर में आज बदमाशों ने कुछ-कुछ हरिद्वार में हुए विनय त्यागी हत्याकांड की तर्ज पर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े हत्याकांड की वारदात को अंजाम दिया और सकुशल मौके से फरार भी हो गए …जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बदमाश मौके से हथियार सहित फरार होने में सफल भी हो गए और वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम सांप निकलने के बाद लकीर पीटते हुए मौके से गोलियों के धोखे ढूंढने में लग गई…

पुलिस ने वारदात स्थल से आधा दर्जन से भी अधिक राइफल की गोलियों के धोखे भी बरामद किए है…प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिस खेत में वारदात को अंजाम दिया गया उस खेत पर बटाई के तौर पर काम करने वाले व्यक्ति की नियत खराब होने के बाद खेत पर कब्जा करने के उद्देश्य से उसने आज इस वारदात को अपने गुर्गों के साथ अंजाम दिया था…

बताया यह भी जा रहा है कि बटाईदार की नियत में खोट आने के बाद उसने जमीन पर कब्जा करने के लिए कोर्ट में कानूनी दावपेच का भी सहारा लिया पर वो सफल न हो सका और आज मौके पर जब जमीन मालिक जमीन जोतने और तारबाड़ करने पहुंचा तो बटाईदार ने अपने गुर्गों के साथ मौके पर गोलीबारी कर दी…जिसमें मूल रूप से बिहार निवासी एक गरीब मजदूर की जान चली गई,राइफल की गोली लगने से मौके पर ही खेत में ट्रैक्टर चला रहे निर्दोष श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई…

जिस तरह से आज कोतवाली से कुछ ही दूरी पर बेख़ौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए राइफल से दर्जनों राउंड गोलियां चलाकर हत्या की इस जघन्य वारदात को अंजाम देते हुए जिले की कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाया है उसके बाद से वारदात स्थल के आसपास के क्षेत्र सहित पूरे शहर में लोग अब काफी दहशत में है…लोगों ने बताया कि मौके पर बेखौफ बदमाश इस तरह से गोलियां चला रहे थे जैसे दीपावली में लोग पटाखे चलाते हैं…

कुल मिलाकर कहा जाए तो पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा को ठेंगा दिखाते हुए दिन दहाड़े हत्या जैसी वारदात को अंजाम देने वाले ऐसे बदमाशों के खिलाफ अगर पुलिस उन्हीं की भाषा में जवाब देकर सख्त कार्रवाई नहीं करती है,तो जिले में कानून का इकबाल बुलंद नहीं हो पाएगा और आगे भी अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाकर इसी तरह से दिनदहाड़े हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने से नहीं चुकेंगे।