रुद्रपुर डीपीएस के होनहार खिलाड़ी मुकुल चराया ने अपनी योग्यता के आधार पर फेंसिंग के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है…डीपीएस रुद्रपुर के इस प्रतिभाशाली छात्र का चयन वर्ल्ड कैडेट फेंसिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए हो गया है,ये चैंपियनशिप 7 से 20 अप्रैल तक वुक्सी चीन में आयोजित होगी …मुकुल अब इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे… हम आपको बता दे कि मुकुल ने 2022 में डीपीएस रुद्रपुर की फेंसिंग अकादमी से अपने खेल के सफर की शुरुआत की थी,अपनी मेहनत और लगन के दम पर मुकुल ने उसी वर्ष उड़ीसा के कटक में आयोजित हुए पहले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभा किया था….
डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर और कोच अनुराग चौधरी के मार्गदर्शन में मुकुल ने गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भाग लिया था,जहां उनकी ऑल इंडिया रैंक 8 आई थी…इस शानदार प्रदर्शन के कारण उनका चयन संस्कार धाम अकादमी अहमदाबाद में हो गया था,जहाँ उन्हें देश के शीर्ष खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग का सौभाग्य प्राप्त हुआ…हाल ही में उत्तराखंड के रुद्रपुर में संपन्न हुई अंडर-17 कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2025 में मुकुल ने ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की थी,इसके बाद मुकुल ने कुवैत में आयोजित एशियन कैडेट चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशिया रैंक 41 प्राप्त की थी…
अब मुकुल वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे,जहां उनका लक्ष्य देश के लिए पदक जीतना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना है…डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन सुरजीत सिंह ग्रोवर ने मुकुल की इस शानदार उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए मुकुल को बधाई एवं आशीर्वाद देने के साथ-साथ मुकुल के उज्जवल भविष्य की कामना भी की है…इसके अलावा DPS विद्यालय परिवार और फेंसिंग प्रेमियों ने भी मुकुल के शानदार प्रदर्शन की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।
**रुद्रपुर:फेंसिंग में DPS के छात्र मुकुल का दबदबा कायम,वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन**
