रुद्रपुर:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025, चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने किया योग

खबर शेयर करें

करो योग,रहो निरोग सूत्र अपनाकर व्यक्ति जीवन भर स्वस्थ्य रह सकता है…जी हां,अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज रुद्रपुर के नामी चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में “करो योग” कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जहां कॉलेज के MD डॉ किशोर चंदोला,कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय विश्वकर्मा और कॉलेज के चिकित्सकों ने योग कार्यक्रम में प्रतिभा किया…

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में आज योगाचार्य ज्योति कुमारी ने कॉलेज के चिकित्सकों को योग करवाया…इस दौरान कालेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर किशोर चंदोला ने यह साफ कहा कि योग भारतीय संस्कृति की एक प्राचीन साधना और विधा है,जो सिर्फ शरीर को ही स्वस्थ एवं निरोग नहीं रखता बल्कि हमारे मन को नव ऊर्जा एवं शुद्धि भी प्रदान करता है…

डॉ चंदोला ने यह भी कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग अभ्यास को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए…योग दिवस का अवसर पर डॉक्टर चंदोला ने यह भी घोषणा करी कि अब चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की तरफ से सप्ताह में एक दिन नैनीताल रोड पर स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी में लोगों को निशुल्क रूप से योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।