ऊधमसिंहनगर के किच्छा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दरऊ में बीते 18 अगस्त को दिन दहाड़े लगभग 2 दर्जन से भी अधिक हथियार बंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर बड़ी ही बेरहमी से गोली मारकर एक 22 वर्षीय युवक आलिम की निर्मम हत्या कर दी,इस दौरान मौके पर बदमाशों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाकर दहशत मचाते हुए मृतक युवक के घर पर मौजूद महिलाओं की डंडों से पिटाई भी की थी…वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमाश मौके से बड़े ही आराम से फरार हो गए थे,इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे गांव में दहशत है और एहतियात के तौर पर गांव में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया था…
(आलिम हत्याकांड के दिन वायरल हुआ अपराधियों का वीडियो)
हत्याकांड की वारदात के लिए नामजद कांग्रेसी नेता सरवर यार खान,साजिद खान,रेहान,रियासत,अखिल और शोएब सहित दो दर्जन से अधिक लोग फिलहाल परिवार सहित गांव छोड़कर भूमिगत हो गए हैं…उधर इस पूरे मामले को लेकर आज किच्छा के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश शुक्ला और मृतक के चाचा एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के पूर्व जिला अध्यक्ष गफ्फार खान सहित मृतक के परिजनों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा से मुलाकात की…पूर्व विधायक ने जल्द से जल्द इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर मृतक के परिजनों को सुरक्षा देने की मांग भी SSP से की…
(राजेश शुक्ला,पूर्व विधायक किच्छा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता)
एसएसपी से मिलने के बाद पूर्व विधायक काफी आश्वस्त दिखे और उन्होंने यह कहा कि हमें उम्मीद है कि जिले के कप्तान के कुशल नेतृत्व में जिस तरह से पुलिस ने अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने का काम किया है,उससे उन्हें पूरा यकीन है कि इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों से भी पुलिस बेहद सख्ती से निपटेगी…उधर पूर्व विधायक की मांग पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ने मृतक के चाचा गफ्फार खान को सुरक्षा मुहैय्या कराने के साथ ही अब छावनी में तब्दील ग्राम दरऊ में पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्णय लिया पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लिया गया है…
(मृतक आलिम खान की फोटो)
इसके अलावा तनाव के मद्देनजर दरऊ गांव को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को भी तैनात कर दिया गया है…सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के संभावित सख्त एक्शन के डर से अब इस हत्याकांड के आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी कर रहे हैं …जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किच्छा कोतवाल और संबंधित पुलिस चौकी आजाद नगर के चौकी इंचार्ज को यह साफ अल्टीमेटम दिया है कि अगर इस जघन्य हत्याकांड को आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो संबंधित जांच अधिकारी निलंबन के लिए तैयार रहें…
आलिम हत्याकांड के आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में एसपी क्राइम निहारिका तोमर और एसपी सिटी रूद्रपुर प्रतिदिन किच्छा पहुंच कर पूरे मामले की प्रोग्रेस रिपोर्ट का खुद आकलन कर रहे हैं,इसके अलावा SSP के निर्देश पर पुलिस ने अब ग्राम दरऊ के उन सभी लोगों की सूची तैयार कर रही है जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं ताकि सभी के हथियारों के लाइसेंस भी निरस्त किए जा सके…दरअसल शुरुआती जांच में पुलिस को यह पता चला है कि इस हत्याकांड में अपराधियों ने लाइसेंसी राइफल और दो नाली बंदूकों का जमकर इस्तेमाल जमकर किया था,जिसकी वीडियो भी अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही है…
(मणिकांत मिश्रा,SSP,उधमसिंहनगर)
बीते सोमवार को दिनदहाड़े घटित हुए इस जघन्य हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसपी क्राइम के नेतृत्व में पुलिस की पांच टीमों का गठन किया है,जिसमें कई पुलिस निरीक्षकों के साथ ही पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम को शामिल किया गया है…पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव के कारण हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले फरार आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण ना कर सके इसलिए सादे कपड़ों में पुलिस कर्मियों को कोर्ट में भी तैनात किया गया है,खुद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन प्रत्येक घंटे इस हत्याकांड के प्रोग्रेस की रिपोर्ट अधिकारियों से ले रहे हैं…उधर विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अगले 48 घंटे में पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा भी कर सकती है।