किच्छा:अपराधियों में नहीं रहा पुलिस का डर,दरऊ में हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर किया युवक का मर्डर…दर्जनों राउंड गोलियां चलाकर मचाई दहशत,आक्रोशित पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने लापरवाही बरतने पर पुलिस को लिया आड़े हाथ

खबर शेयर करें

किच्छा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आजाद नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित ग्राम दरऊ में आज दिन दहाड़े लगभग 2 दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर बड़ी ही बेरहमी से गोली मारकर एक 22 वर्षीय युवक आलीम की निर्मम हत्या कर दी,इस दौरान मौके पर बदमाशों ने दर्जनों राउंड गोलियां चलाकर दशरथ मचाते हुए मृतक युवक के घर पर मौजूद महिलाओं की डंडों से पिटाई भी की…वारदात को अंजाम देने के बाद बेखौफ बदमाश मौके से बड़े ही आराम से फरार हो गए…इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे गांव में दहशत है और एहतियात के तौर पर गांव में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात कर दिया गया है…


(मृतक युवक आलीम की फोटो)

इस हत्याकांड के पूरे मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस को पांच लोगों को नामजद करते हुए तहरीर सौंप दी है…उधर इस वारदात के बाद जिला चिकित्सालय पहुंचे स्थानीय पूर्व भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने यह साफ कहा कि चुनावी रंजिश में स्थानीय कांग्रेसी विधायक तिलक राज बेहड़ की सह पर अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है…साथ ही पूर्व विधायक का यह भी कहना कहना था कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी ग्राम दरऊ के ही रहने वाले हैं और चूंकि बीते दिनों हुए पंचायती चुनाव में दरऊ के भाजपा नेता गफ़ार खान भारी मतों से चुनाव जीते थे,जिसको लेकर चुनाव हारने वाला हमलावर पक्ष गफ़ार खान से रंजिश रख रहा था और गांव के ही एक स्थानीय नेता सरवर यार खान जो पूर्व में कांग्रेस के टिकट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं की मिली भगत से ही इस पूरी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है…


(मृतक के रोते बिलखते परिजन)

राजेश शुक्ला ने स्थानीय पुलिस चौकी के इंचार्ज और पुलिस कर्मियों पर इस पूरे मामले में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आरोपी पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही की मांग की है…मृतक युवक के चाचा गफ़ार खान ने भी स्थानीय पुलिस कर्मियों पर आरोप लगाते हुए यह साफ कहा कि बीते कई दिनों से लगातार वो पुलिस को यह सूचना दे रहे थे कि उनके और उनके परिजनों पर चुनावी रंजिश के कारण अपराधी हमला कर सकते हैं पर बावजूद इसके पुलिस ने इस पूरे मामले में लापरवाही बरती,जिस कारण आज दिन दहाड़े अपराधियों ने उनके जवान भतीजे की घर में घुसकर गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी…


(मौके पर मौजूद अपराधियों द्वारा चलाई गई गोलियों के निशान)

गफ़ार खान ने यह भी साफ कहा कि आज इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए चार दर्जन से अधिक अपराधी 6 राइफल और 4 दो नाली बंदूक सहित बड़ी संख्या में हथियारों के साथ गाड़ियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे और तीन तरफ से मृतक के घर पर फायरिंग कर रहे थे…यानी साफ है कि अगर इस पूरे मामले को स्थानीय पुलिस ने गंभीरता से लिया होता तो शायद आज एक जवान युवक की इस तरह से निर्मम हत्या नहीं होती…

(मृतक युवक आलीम की फोटो)

दरअसल जिले के कुछ कोतवाली और थानों में कुछ इसी प्रकार का हाल है,जहां अधिकारी आमतौर पर अपराधियों की पैरवी करते हुए नजर आते हैं और शिकायतकर्ता को गलत ठहराते हैं पर इस दौरान वो यह भूल जाते हैं कि उनकी इस घोर लापरवाही से पीड़ित पक्ष के साथ इस तरह की वारदात कभी भी घटित हो सकती है…निश्चित तौर पर ऐसे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ जिले के आला अधिकारियों को सख्त एक्शन लेना चाहिए क्योंकि ऐसे पुलिस अधिकारियों की वजह से जहां एक तरफ पुलिस का नाम खराब होता है,वहीं दूसरी तरफ अपराधियों के हौसले भी बुलंद होते हैं…

(मृतक युवक के पिता के साथ पूर्व BJP विधायक राजेश शुक्ला)

फिलहाल इस हत्याकांड के मामले में अभी पुलिस के हाथ खाली हैं और अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए है…हम आपको बता दें कि आमतौर पर ऐसी वारदातों को अपराधी तब अंजाम देता है जब उसके जहन से पुलिस का खौफ खत्म हो जाता है…स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार होने के दौरान बदमाशों ने स्थानीय नवनिर्वाचित बीडीसी मेंबर की कार को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया,यानी साफ है कि अपराधियों ने बिना किसी डर के मौके पर काफी देर तक तांडव मचाया था…

(अपराधियों द्वारा मौके पर मौजूद गाड़ी में की गई तोड़फोड़ की फोटो)

उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे मामले में अब किच्छा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ चुके हाजी सरवर यार खान का नाम भी षड्यंत्र कारी के तौर पर कृषक के परिजनों द्वारा पुलिस के सामने लाया जा रहा है… बहरहाल अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले में सांप निकलने के बाद लकीर पीटने वाले पुलिस अधिकारी अब कब तक इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त करते हैं ?