ऊधमसिंहनगर:देखें वीडियो,रुद्रपुर छात्र संघ चुनाव में वर्चस्व को लेकर बेखौफ बदमाशों का तांडव…SSP आवास से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े गोलियां चलाकर पुलिस को दी चुनौती

खबर शेयर करें

जनपद उधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित भगत सिंह डिग्री कॉलेज के बाहर रुद्रपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज पुलिस को चुनौती देते हुए प्रचार के दौरान छात्र संघ चुनाव में वर्चस्व को लेकर एक बदमाश ने कई राउंड गोलियां चलाकर अराजकता और दहशत फैला दी…इस दौरान गोली चलाने वाले बदमाश गुट के अपराधियों ने मौके पर जमकर मारपीट करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को बाधित भी कर दिया,NH पर एकाएक हुई गोलीबारी से मौके पर मौजूद लोगों और सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया…बताया जा रहा है कि बदमाशों के इसी गुट ने अभी कुछ दिन पूर्व ही छात्र संघ चुनाव में रंजिश को लेकर गोली मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने बाद में तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था…

छात्र संघ चुनाव में वर्चस को लेकर बदमाशों की हुई घुसपैठ से रुद्रपुर डिग्री कॉलेज के बाहर कई दिनों से अराजकता का माहौल बना हुआ है पर पुलिस द्वारा अपराधियों पर पुलिसिया अंदाज में सख्त कार्रवाई न किए जाने के कारण इनके हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं…सूत्रों की माने तो इन बदमाशों को,किसी सफेदपोशों का संरक्षण भी प्राप्त है जिस कारण ये बिहार की तर्ज पर रुद्रपुर का माहौल खराब कर शहर में खुलेआम गुंडई कर रहे हैं…छात्र संघ चुनाव में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए शहर का माहौल खराब कर रहे इन बदमाशों पर अगर पुलिस ने पहले ही सख्ती से एक्शन लिया होता तो इनकी हिम्मत कम से कम SSP आवास और कोतवाली से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े गोलियां चलाने की तो कतई नहीं होती…

हम आपको यह भी बता दें कि छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस को यह साफ निर्देश जारी किया था कि कुमाऊं मंडल में पुलिस छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाए और IG कुमाऊं ने यह भी कहा था कि यदि छात्र संघ चुनाव के दौरान कोई बवाल हुआ तो संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे,जबकि रुद्रपुर में बवाल तो छोड़िए बेखौफ बदमाश लगातार छात्रसंघ चुनाव में वर्चस्व को लेकर खुलेआम गोलियां चला रहे हैं और पुलिस सांप निकालने के बाद बस लकीर पीटते ही नजर आती है…सोशल मीडिया में इन बदमाशों की गोलीबारी और NH पर मारपीट का पूरा वीडियो भी वायरल हो रहा है पर वरदात के कई घंटे बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है…

बताया यह भी जा रहा है कि जिस बदमाश ने आज SSP आवास और कोतवाली से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े गोलियां चलाई है वो अभी हाल फिलहाल में जाफरपुर गोलीकांड के मामले में कई महीने जेल की हवा खाने के बाद बाहर आया है और फिर पुलिस की नाक के नीचे बिहार की तर्ज पर ठाएं-ठाएं गोलियां चलाकर पुलिस को चुनौती दे रहा है…थाली के बैंगन की तरह जिसकी सरकार होती है उसी के नेता के पैर छू-छू कर छात्र संघ चुनाव में गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने वाले इन आदतन अपराधियों को जिला पुलिस कमांडर के “ऑपरेशन लंगड़ा” का जरा भी डर क्यों नहीं सता रहा है,इस बात को सोचने के लिए अब जिला मुख्यालय रुद्रपुर की जनता भी मजबूर हो गई है…

उधर सूत्रों की माने तो इस वारदात के बाद पुलिस ने कॉलेज के आसपास से दो थार गाड़ियों को कब्जे में लिया है पर हो सकता है कि किसी सफेदपोश की सिफारिश के बाद कब्जे में ली गई थार कार कल को पुलिसिया जांच में बेकार साबित हो जाए है …बहरहाल दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर पुलिस को चुनौती देने वाले इस पूरे मामले में अब देखना यह होगा कि रुद्रपुर को बिहार बनाने की मंशा रखने वाले और गैंग बनाकर रुद्रपुर में गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने वाले इन आदतन शातिर बदमाशों के खिलाफ पुलिस कब तक और क्या सख्त कार्रवाई करती है ?