**रुद्रपुर:विधायकों से रंगदारी मांगने वाले गैंग के सरगना और रोडवेज बस चालक पर गोली चलाने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार**

खबर शेयर करें

देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बनकर भाजपा विधायकों को फोन कर उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने का लालच देकर करोड़ों रुपए की डिमांड करने वाले एक शातिर जालसाजों के गैंग के मुख्य सरगना गौरव नाथ को आखिरकार पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर क्षेत्र से एसओजी और रुद्रपुर कतवाली पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार कर लिया है…हम आपको बता दें कि रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोड़ा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी और इस पूरे मामले में पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी… आखिरकार आज पुलिस ने गिरोह के सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…

जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि इस गैंग के सभी सदस्य महंगे शौक पूरे करने और अय्याशी के लिए साइबर ठगी के अपराध को अंजाम देते थे…उधर आज रोड रेसिंग की घटना पर रोडवेज बस चालक पर तमंचे से फायर झोंकने वाले दो शातिर बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है…दरअसल बीते शनिवार को रोड रेसिंग की घटना के बाद स्कूटी सवार दो बदमाशों ने रोडवेज की बस पर तमंचे से फायर कर दिया था,जिसमें बस चालक की जान बाल-बाल बची थी…जिसके बाद आज आरोपियों के गिरफ्तार करने के दौरान बेखौफ बदमाशों ने पुलिस पर भी तमंचा तान दिया पर जब पुलिस ने चेतावनी दी की हथियार डाल दो वरना एनकाउंटर में मारे जा सकते हैं तो ठोको पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा की दहशत से अपराधियों के हौसले लड़खड़ा गए और उन्होंने हथियार डाल दिया,जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है…

कुल मिलाकर कहा जाए तो इन दिनों जिले में पुलिस का इकबाल बुलंद है और अपराधियों के हौसले पस्त हैं…एक सभ्य समाज में इस तरह के कानून व्यवस्था आज के दौर में अनिवार्य भी है अगर अपराधियों के जहन में कानून का खौफ नहीं रहेगा तो यह तय मानिए की इसका खम्याजा भी सबसे पहले कानून के रखवालो को ही भुगतना पड़ता है…लिहाजा इन दिनों जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा अपराधियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देने के की जा रही आक्रामक कार्रवाई से कम से कम जिले में अब अपराधियों के जहां में ठोको पुलिस के ऑपरेशन लंगड़ा का खौफ तो कायम हो ही गया है।