काशीपुर:देखें वीडियो,बिना अनुमति जुलूस निकाल उपद्रव कर दरोगा को पीटने और सरकारी वाहन पर पथराव करने वाले मास्टरमाइंड नदीम सहित 7 उपद्रवियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें

बीते 21 सितंबर की देर रात काशीपुर के मोहल्ला अल्लीखां में बिना अनुमति के निकल गए जुलुस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने अराजक्ता फैलानी शुरु कर दी और दरोगा अनिल जोशी को दौड़ा दौड़ा कर पीट दिया और तो और दौरान अराजक तत्वों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर लाठी डंडों से पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर एक सिपाही को भी घायल कर दिया…

उधर इस पूरे मामले में पुलिस ने काशीपुर में अराजकता कर उपद्रव फैलाने के मामले में मुख्य मास्टरमाइंड सहित सात उपद्रवियों को आज गिरफ्तार कर लिया है…हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने बीते देर रात ही एक्शन के रिएक्शन के तौर पर बड़ा एक्शन ले सकती थी पर त्योहारों के सीजन के मद्देनजर पुलिस के आला अधिकारियों ने सूझबूझ से कम लिया,जिस कारण उपद्रवियों की मंशा के अनुरूप काशीपुर का सांप्रदायिक माहौल खराब नहीं हुआ और समय रहते पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया…

दरअसल बीते 21 सितंबर को काशीपुर कोतवाली के बाँसफोड़ान क्षेत्र स्थित मौहल्ला अल्लीखां में बिना इजाजत निकाले गए जुलूस ने अचानक उस दौरान बवाल का रूप ले लिया,जब आई लव मोहम्मद की तख्तियाँ थामे सैकड़ों युवक बिना अनुमति सड़क पर उतर गए और देखते ही देखते स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई…

अराजकता की सूचना के बाद मौके पर पहुँची डायल 112 की गाड़ी पर भी उपद्रवियों ने पथराव कर दिया और दरोगा अनिल जोशी को पीट दिया,उपद्रवियों के पथराव में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है…बहरहाल काशीपुर में बीते देर रात हुई इस अराजकता और उपद्रव के बाद पुलिस ने 47 वर्षीय मास्टरमाइंड वर्षीय नदीम अख्तर,मोहम्मद असद,कामरान,मोइन राजा और दानिश अली सहित कल 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है…

(पुलिस की फिटनेस के बाद चलने में असमर्थ गिरफ्तार उपद्रवी)

इसके अलावा 10 संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है…उधर दरोगा अनिल जोशी द्वारा जुलूस के लीडर नदीम अख्तर सहित लगभग 400 उपद्रवियों के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में धारा 190/191(2)/191(3)/232/121 (1)/132/221/324(3)/351(2)/352 बीएनएस के तहत मुकदमा भी दर्ज करवा दिया गया है…

(मणिकांत मिश्रा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,उधमसिंहनगर)

इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के SSP ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और उपद्रव स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की जांच कर उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश एसपी सिटी काशीपुर और पुलिस अधिकारियों को दिए… उधर सूत्रों की माने तो पुलिसिया एक्शन से बचने के लिए कई उपद्रवी काशीपुर छोड़कर अंडरग्राउंड भी हो गए हैं।