बीते 17 अप्रैल को जनपद उधमसिंहनगर के जसपुर तहसील स्थित ग्राम मेघावाला में बेरहमी से अपनी मां पर कातिलाना हमला करने वाले एक कलयुगी भतीजे को डांटना चाची और चाची के बेटे को भारी पड़ गया…दरअसल ग्राम मेघावाला में रहने वाला 22 वर्षीय शेंकी चौहान पुत्र तेजपाल सिंह की बीते 17 अप्रैल को अपनी मां पर बेरहमी से जानलेवा हमला किया था और मां की पिटाई के दौरान कलयुगी बेटे ने जिस मां की उंगली पड़कर चलना सीखा था बड़ी ही निर्दयता से पाटल से हमला कर उस मां की उंगलियां भी काट डाली…
(सनकी बेटे के जानलेवा हमले में घायल मां)
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक अपनी चाची के यहां गया और चाची के बेटे पर जानलेवा हमला कर उसके हाथ की उंगलियां भी काट डाली…उधर मौके पर बीच बचाव करने पहुंची चाची पर आक्रोशित होकर हमलावर सनकी युवक ने पाटल से कई वार कर बड़ी ही बेरहमी से चाची को मौत के घाट उतार दिया,वारदात के बाद सनकी शेंकी खुद को बचाने के लिए एक आम के बगीचे में जा छुपा…इस बात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आम के बाग को चारों तरफ से घेर लिया पर तब तक अंधेरा हो चला था और पुलिस को पता था कि हमलावर युवक बेहद सनकी है…
(सनकी भाई के हमले में घायल हुआ चचेरा भाई)
लिहाजा पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ पहले तो पार्क को चारों तरफ से घेर लिया और रात भर पार्क के बाहर कांबिंग करती रही और सुबह सूरज की पहली किरण के साथ पुलिस पार्क में दाखिल हो गई,पुलिस को देखकर शेंकी ने भागने का प्रयास किया पर चारों तरफ पुलिस कर्मियों को देख सनकी शेंकी ने हार मान ली और पुलिस ने शेंकी को गिरफ्तार कर लिया साथ ही आम के बगीचे से वारदात में प्रयुक्त पाटल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है…
फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को कल पुलिस न्यायालय में पेश करेगी,जहां से आरोपी को जेल भेज दिया जाएगा…बहरहाल बीते कुछ माह में जसपुर में अब तक हत्या की तीन बड़ी वारदातें हुई है,जिसका अनावरण भी पुलिस ने कुछ घंटों में ही कर दिया था …बीते कुछ माह में जसपुर में हुई हत्या की तीनों वारदातों में दो बातें सामान्य थी एक अपराधी पीड़ित का काफी नजदीकी था और दूसरा तीनों ही वारदातों में अभियुक्तों ने विश्वास घात करते हुए कत्ल की वारदात को अंजाम दिया था।
जसपुर:सनकी भतीजे ने पाटल से चाची को मार डाला,मां और चचेरे भाई की उंगलियां काटी…रातभर आम के बगीचे में छिपा रहा,सुबह हुआ गिरफ्तार
