रुद्रपुर में राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास स्थित भूमि की दरों में हुई वृद्धि के बाद NH के आसपास कॉलोनियां विकसित करने वाले कॉलोनाइजर भी मौका पड़ने पर अब साम दाम दंड भेद अपना कर कोई भी गड़बड़ झाला करने से नहीं चूक रहे हैं…ऐसा ही एक मामला आज रुद्रपुर में देखने को मिला,जहां रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित एलाइंस कॉलोनी से लगाती हुए तिरुपति एनक्लेव कॉलोनी में लगभग 7 करोड़ के बाजार मूल्य की 1200 गज भूमि को अमित और मयंक अग्रवाल नाम के दो कॉलोनाइजरों द्वारा एक दबंग व्यक्ति को बेचने के मामले का खुलासा हुआ…
उधर आज पार्क की भूमि खरीदने वाले दबंग जब दलबल के साथ जेसीबी मशीन लेकर मौके पर अपने 1200 गज के प्लांट पर कब्जा करने पहुंचे तो स्थानीय कॉलोनी वासियों ने इसका विरोध कर दिया और बाद में मौके पर पुलिस भी पहुंच गई…जब दस्तावेजों कि जांच की गई तो पता चला कि कॉलोनी के लोगों की रजिस्ट्री में भी साफ तौर पर पार्क का विवरण अंकित है और जब कॉलोनी विकसित की गई थी तब भी विनिमय क्षेत्र से कॉलोनी का जो नक्शा पास कराया गया था उसमें भी पार्क का विवरण अंकित है…
(पार्क की भूमि पर मौजूद यूकेलिप्टस के पेड़)
विनिमय क्षेत्र से पास हुए कॉलोनी के नशे में भी 1400 गज भूमि पार्क के लिए दर्शाई गई है…स्थानीय लोगों के अनुसार एलाइंस कॉलोनी से लगाती हुई इस तिरुपति एनक्लेव नामक कॉलोनी को विकसित करने का काम अमित और मयंक अग्रवाल के पिता ने किया था और जिस भूमि पर कॉलोनी विकसित की गई थी उस 4.30 एकड़ भूमि पर पहले कभी इनकी राइस मिल हुआ करती थी…
(कॉलोनी वासियों की रजिस्ट्री में अंकित पार्क का विवरण)
बाद में राइस मिल की भूमि पर इन्होंने कॉलोनी विकसित कर दी थी,हालांकि अब यह भी जांच का विषय है कि क्या इन्होंने राइस मिल की भूमि पर कॉलोनी विकसित करने के दौरान अपने इंडस्ट्रियल लैंड का लैंड यूज चेंज करवाया था अथवा कि नहीं ? …अगर कॉलोनाइजर ने खरीदार को गुमराह कर पार्क के भूमि की रजिस्ट्री करी है तो खरीदार को चाहिए कि वो आरोपी कॉलोनाइजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाए…
बताया यह भी जा रहा है कि दबंग व्यक्ति को कॉलोनाइजर ने लगभग 7 करोड रुपए के बाजार मूल्य के पार्क की भूमि को महज एक करोड़ कुछ लाख रुपए में ही बेच दिया है…फिलहाल स्थानीय लोगों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच तक मौके पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है।
**रुद्रपुर:ईमान डोला तो कॉलोनाइजर ने बेच दी पार्क की भूमि…7 करोड़ आंकी जा रही है कीमत,फिलहाल मौके पर निर्माण कार्य करवाया गया बंद**
