ऊधमसिंहनगर:DPS रुद्रपुर में चल रहे CBSE के नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में नए मुकाम को छू रहा है होनहार और प्रतिभावान खिलाड़ियों का जुनून

खबर शेयर करें

रुद्रपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रहे प्रथम CBSE नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप के आज चौथे दिन आयोजित हुए सेमीफाइनल मैचों में प्रतिभागियों ने साहस,तकनीकी कौशल और मानसिक दृढ़ता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया…जहां युवा फेंसर्स ने न केवल अपनी तकनीकी क्षमता दिखाई बल्कि परस्पर सम्मान,खेल भावना,उत्साह और उमंग के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभा किया …DPS में आयोजित हो रही इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने कौशल और खेल भावना के जरिए ग्रैंड फिनाले की तैयारियों को अंतिम रूप भी दिया…

प्रतियोगिता में सेमीफाइनलिस्टों ने यह सिद्ध कर दिया कि फेंसिंग न केवल तेज तलवार और शारीरिक क्षमता तक सीमित है बल्कि इस खेल में मानसिक शक्ति,धैर्य और अनुशासन के साथ एकाग्रता भी बहुत महत्वपूर्ण है…हम आपको बता दें कि खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय को जोड़ते हुए बीते 29 सितंबर को DPS रुद्रपुर में 6 दिवसीय राष्ट्रीय CBSE की प्रथम नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप का राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या ने मुख्य अतिथि के तौर पर का भव्य उद्घाटन किया था,जहां विशिष्ट अतिथि के तौर पर फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव राजीव मेहता,उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी,सचिव डॉ.डीके सिंह,बाल संरक्षण आयोग के सदस्य दीपक गुलाटी और वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे…

DPS रुद्रपुर में आयोजित होने वाले 6 दिवसीय राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता में देशभर के 391 से अधिक वि‌द्यालयों के लगभग 1974 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे,जहां प्रतिभागी अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्गों की प्रतिस्पर्धा में खेल भावना,अनुशासन और दृढ़ संकल्प के साथ प्रतिभा कर रहे हैं… DPS में 6 दिनों तक आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का समापन राज्य के प्रधान खेल सचिव एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमित कुमार सिन्हा करेंगे और चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ियों को आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत मेडल देकर सम्मानित करेंगे…

दरअसल DPS में प्रथम बार राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना एक ऐतिहासिक अवसर है,जो न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए भी गौरव की बात है… दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर को गर्व के साथ प्रथम CBSE राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है,जो स्कूल के लिए भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है…

उधर उत्तराखंड फेंसिंग संघ के अध्यक्ष एवं डीपीएस रूद्रपुर के अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह ग्रोवर और वाइस चेयरमैन हरमन सिंह ग्रोवर ने आज खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए यह साफ कहा है कि किसी भी खेल में खिलाड़ियों को सही मायने में ईमानदारी, अनुशासन और एकाग्रता से ही सच्ची जीत और नया मुकाम प्राप्त होता है।