रुद्रपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बीते 30 सितंबर से चल रहे प्रथम CBSE नेशनल फेंसिंग चैम्पियनशिप का आज भव्य समापन हो गया,चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले में जेपीएस रुद्रपुर की टीम ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल किया…DPS रुद्रपुर में 5 दिनों तक चले सीबीएसई की प्रथम राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप में देशभर से आए प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया…चैंपियनशिप के अंतिम दिन हुए निर्णायक मुकाबले अत्यंत रोमांचक और उत्साहपूर्ण रहे…प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी फुर्ती,कौशल,एकाग्रता और साहस का अद्भुत प्रदर्शन किया …
चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के हर हमले और बचाव की प्रक्रिया में खेल भावना के साथ अनुशासन,समर्पण और मेहनत की झलक स्पष्ट दिखाई दी…चैंपियनशिप के समापन समारोह में आज मुख्य अतिथि के तौर पर डीपीएस रुद्रपुर पहुंचे राज्य के विशेष खेल सचिव एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमित कुमार सिन्हा ने विजेताओं को पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया…इस दौरान कार्यक्रम में जिले के मुख्य कोषाधिकारी पंकज शुक्ला,कुमाऊं विश्वविद्यालय के पूर्व खेल अधिकारी नागेंद्र शर्मा और वेंकटेश्वर कॉलेज की सुश्री मोनिका सोलंकी भी मौजूद रही…
परिणाम:
*व्यक्तिगत वर्ग*
स्वर्ण-प्रताप सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,सोनीपत (हरियाणा)
रजत-गुरु तेग बहादुर अकादमी,तिनसुकिया (असम)
कांस्य-आर्मी स्कूल योल कैंट,कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
कांस्य-आर्मी स्कूल,पठानकोट (पंजाब)
*टीम इवेंट (अंडर-17 गर्ल्स)*
स्वर्ण-जेपीएस रुद्रपुर (उत्तराखंड)
रजत-आर्मी स्कूल माधोपुर,पठानकोट (पंजाब)
कांस्य-डीपीएस देहरादून (उत्तराखंड)
कांस्य-कैलाश मानसरोवर स्कूल,सलेम (तमिलनाडु)
*ओवरऑल चैंपियन (अंडर-17 गर्ल्स)*
जेपीएस रुद्रपुर (उत्तराखंड)
उधर समापन समारोह के अवसर पर डीपीएस रूद्रपुर के अध्यक्ष सरदार सुरजीत सिंह ग्रोवर और वाइस चेयरमैन हरमन सिंह ग्रोवर ने चैंपियनशिप में प्रतिभा करने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए यह साफ कहा कि “चैंपियनशिप में प्रतिभा करने वाला हर खिलाड़ी विजेता है,जिसने साहस दिखाकर दृढ़ इच्छा के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभा किया और प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करते हुए खेल भावना को जीवित रखा”…कुल मिलाकर कहा जाए तो रुद्रपुर में आयोजित हुई सीबीएसई की प्रथम राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप को केवल न एक राष्ट्रीय प्रतियोगिता बल्कि खेल भावना,अनुशासन और राष्ट्रीय एकता के सशक्त प्रतीक के तौर पर याद किया जाएगा।