ऊधमसिंहनगर:DPS रुद्रपुर में कल से शुरू होगी CBSE की प्रथम नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप,राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या करेंगी 6 दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ

खबर शेयर करें

रुद्रपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में कल यानी 30 सितंबर से 6 दिवसीय CBSE के प्रथम राष्ट्रीय फेंसिंग चैंपियनशिप का आयोजन होगा,जहां उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगी…DPS रुद्रपुर के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर के अनुसार खेल इतिहास में एक नया अध्याय लिखते हुए,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने पहली बार फेंसिंग को अपने खेलकूद गतिविधियों में शामिल किया है और इस ऐतिहासिक पहल के साथ ही DPS रुद्रपुर को प्रथम CBSE राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ है…

(सरदार सुरजीत सिंह,अध्यक्ष,डीपीएस रूद्रपुर)

DPS रुद्रपुर में आयोजित होने वाले पांच दिवसीय राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता में देशभर के 391 से अधिक वि‌द्यालयों के लगभग 1974 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे,जहां प्रतिभागी अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्गों की प्रतिस्पर्धा में खेल भावना,अनुशासन और दृढ़ संकल्प के साथ प्रतिभा करेंगे…DPS रुद्रपुर में आयोजित होने वाली तलवारबाजी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों के युवा तलवारबाजों को अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ बेहतर कौशल और रणनीति के प्रदर्शन का अवसर भी मिलेगा…

रुद्रपुर में 6 दिनों तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का समापन राज्य के प्रधान खेल सचिव एवं वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमित कुमार सिन्हा करेंगे और चैंपियनशिप जीतने वाले खिलाड़ियों को आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत मेडल देकर सम्मानित करेंगे…DPS में प्रथम बार राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना एक ऐतिहासिक अवसर है,जो न केवल विद्यालय के लिए बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए भी गौरव की बात है…

(दिल्ली पब्लिक स्कूल,रूद्रपुर)

दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर को गर्व के साथ प्रथम CBSE राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है… दरअसल इस प्रकार के खेलों का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करता हैं,जहां खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा को पहचान दिलाने और खेल में भविष्य बनाने का बेहतर अवसर भी प्राप्त होता है।