जनपद ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित भगत सिंह डिग्री कॉलेज के बाहर रुद्रपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते 24 सितंबर को पुलिस को चुनौती देते हुए छात्र संघ चुनाव प्रचार के दौरान वर्चस्व को लेकर कई राउंड गोलियां चलाकर अराजकता और दहशत फैला कर गुंडई करने वाले 15 बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और फिलहाल फरार सभी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए SSP के निर्देशन में पांच थानों की पुलिस टीम को लगाया गया है…
इस पूरे मामले में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया है कि गोलीकांड की इस वारदात में दर्ज किए गए मुकदमे में पुलिस ने आकाश यादव,आशीष यादव,रवि रावत,हेमंत मिश्रा,सतपाल,प्रिंस शर्मा,पार्षद जानी भाटिया,विक्रम,अमृत चीमा चेतन मागढ़,गगन रतनपुरिया,दानिश,अभय सक्सैना,मनप्रीत और जस्सी कचूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अब सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है…हम आपको बता दें कि बीते 24 सितंबर को इस वारदात के दौरान बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी से एक तरफ जहां मौके पर मौजूद लोगों और NH पर चलने वाले वाहन चालकों में दहशत का माहौल पैदा हो गया था,वहीं दूसरी तरफ शहर में अराजकता की स्थिति बन गई थी…
(मणिकांत मिश्रा,SSP,उधमसिंहनगर)
हम आपको बता दें कि काले शीशे की गाड़ियों में अवैध हथियारों से लैस होकर हूटर लगा कर आसपास के बदमाशों को जोड़ गैंग बनाकर संगठित अपराध करने वाले इन बदमाशों को समय समय पर सफेदपोशों का संरक्षण भी ऑक्सीजन के तौर पर मिलता रहता है,जिस कारण ये बिहार की तर्ज पर ठाएं-ठाएं गोलियां चला और
गुंडई कर आए दिन रुद्रपुर का माहौल खराब कर पुलिस को चुनौती देते रहते हैं…छात्र संघ चुनाव में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए शहर का माहौल खराब कर रहे इन बदमाशों पर अगर पुलिस ने पहले ही सख्ती से एक्शन लिया होता तो इनकी हिम्मत कम से कम SSP आवास और कोतवाली से कुछ दूरी पर दिनदहाड़े गोलियां चलाने की तो कतई नहीं होती…
रुद्रपुर के भदईपुरा से जुड़े अपराधियों के इस गैंग पर अगर समय रहते पुलिस ने कानूनी शिकंजा नहीं कसा तो आने वाले समय में इनका टारगेट पुलिस भी हो सकती है…लिहाजा समय रहते पुलिस को ऐसे अपराधियों पर पुलिसिया अंदाज में कानून का शिकंजा कसना बहुत जरूरी है नहीं तो शहर में ये बेखौफ बदमाश अराजकता का माहौल पैदा कर लोगों का जीना दुश्वार कर देंगे… बहरहाल देर से ही सही पर पुलिस ने अब इन बदमाशों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है,हालांकि गोली कांड की इस वारदात के बाद अभी तक पुलिस की गिरफ्त में एक भी बदमाश नहीं आया है और अब देखना यह होगा कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए इन अपराधियों को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है ?