रुद्रपुर:बिजनेस टाइकून एवं युवा खिलाड़ी ध्रुव मुंजाल निर्विरोध बने उत्तराखंड हॉकी संघ के अध्यक्ष

खबर शेयर करें

राज्य के बिजनेस टायकून,युवा खिलाड़ी एवं RS ग्रुप ऑफ कंपनी के MD ध्रुव मुंजाल निर्विरोध उत्तराखंड हॉकी संघ के अध्यक्ष नियुक्त हो गए हैं…इसके अलावा ध्रुव उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी समिति में सदस्य के तौर पर भी शामिल हो गए है…खेलों के प्रति ध्रुव मुंजाल की प्रतिबद्धता और सक्रिय भागीदारी को देखते हुए उत्तराखंड हॉकी संघ के अध्यक्ष पद पर उनकी ताजपोशी सराहनीय मानी जा रही है… हम आपको बता दें कि रुद्रपुर निवासी ध्रुव मुंजाल स्वयं भी एक सक्रिय खिलाड़ी हैं और बीते वर्ष एमेनीटी स्कूल में आयोजित प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय खिताब को अपने नाम किया था…

आज रुद्रपुर में भारतीय ओलंपिक संघ से संबद्ध उत्तरांचल ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में आगामी चार वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया…इस दौरान कई अनुभवी और युवा खेल प्रेमियों को संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ भी सौंपी गई…रुद्रपुर में आयोजित हुए ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में द्वाराहाट के पूर्व भाजपा विधायक एवं नामी खिलाड़ी महेश नेगी को एक बार फिर एसोसिएशन का नव निर्वाचित अध्यक्ष चुना गया,जबकि डॉ.डी.के.सिंह को भी एक बार फिर राज्य ओलंपिक एसोसिएशन का महासचिव नियुक्त किया गया है…

रुद्रपुर में आयोजित हुए ओलंपिक एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया में भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता की विशेष भूमिका रही,जिनके कुशल निर्देशन में आज निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न हुआ…दरअसल राजीव मेहता का उत्तराखंड में खेलों के विकास के प्रति समर्पण और मार्गदर्शन सदैव राज्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्पद रहा है…उधर संगठन का चुनाव संपन्न होने के बाद राजीव मेहता ने यह साफ कहा कि राज्य ओलंपिक एसोसिएशन की कार्यकारिणी से ये उम्मीद की जा रही है कि नई कार्यकारिणी में निर्वाचित हुए पदाधिकारी राज्य में खेल संस्कृति को और अधिक सशक्त बनाएंगे…विशेष तौर पर राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के बीच खेल प्रतिभाओं को निखारने में ओलंपिक एसोसिएशन और संगठन के पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।