रुद्रपुर:देखें वीडियो,दिनदहाड़े दरोगा को घर पर मारने पहुंचे दबंगों ने कैसे जमकर मचाया तांडव…बड़ा सवाल-तो क्या अब जिले में बेखौफ अराजक तत्व कानून व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए पुलिस को भी बना रहे निशाना ?

खबर शेयर करें

जनपद ऊधमसिंहनगर में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाकर बेखौफ दबंग किस तरह से पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े एक दरोगा को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं इसका ताजा उदाहरण आप इस वीडियो में देख सकते हैं…देखिए कैसे रुद्रपुर के ग्राम किरतपुर में एक दरोगा को पीटने के लिए उसके घर पहुंचे दबंगों ने दरोगा को गंदी-गंदी मां बहन की गालियां देते दरोगा को घर से बाहर निकालने की चुनौती देते हुए जमकर आतंक फैला रहे हैं…दरअसल रुद्रपुर कोतवाली में दरोगा BS खाती द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अनुसार बीते 29 सितंबर को ग्राम किरतपुर निवासी राजेश पासवान और उसके साथ रहने वाला सुरेश एका-एक उनके गायत्री विहार स्थित घर पर आकर गाली गलौज करने के बाद धमकी देकर चले गए…

थोड़ी देर बाद दरोगा को मारने की नीयत से किरतपुर निवासी राजेश पासवान,सतीश पासवान पुत्र साधुशरण,सुरेश पुत्र रमाशंकर, श्रवण गुप्ता और सूरज गुप्ता पुत्र राधेश्याम रिवाल्वर लेकर दरोगा के घर आ पहुंचे…जहां पांचो लोग दरोगा को चुनौती देते हुए मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए खूब दहशत मचाते रहे,इस दौरान दरोगा और उनका परिवार घर में जान बचाने के लिए छुपने को मजबूर हो गए…इस वारदात के बाद दरोगा की पत्नी और उनके बच्चे काफी डरे सहमे हुए हैं और पीड़ित दरोगा ने भी यह अंदेशा व्यक्त किया है कि आरोपी दबंग ड्यूटी आने जाने के दौरान उन पर कभी भी प्राण घातक हमला कर सकते हैं…हालांकि इस वारदात के बाद पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में नामजद मुकदमा तो दर्ज कर लिया है पर अभी तक किसी भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है…

इस पूरी वारदात को देखकर बड़ा सवाल यह उठता है कि जब कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े उत्तराखंड पुलिस के दरोगा के घर पहुंच कर दरोगा को मारने के लिए अराजक तत्व बेखौफ तरीके से आतंक फैला रहे हैं तो स्थानीय अन्य लोगों के साथ इनका व्यवहार कैसा होगा ? सवाल यह भी उठना है कि इस वारदात के पास जिले के पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के मनोबल पर क्या प्रभाव पड़ रहा होगा ? क्या जहां कानून के रखवाले ही सुरक्षित नहीं है वहां आम आदमी को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा पाएगी ? हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं है कि जिले में किसी दरोगा पर पहली बार इस तरह से जानलेवा हमले का प्रयास हुआ है इससे पूर्व भी बीते 10 जुलाई को रुद्रपुर में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों के सरकारी वाहन को वाहन को टक्कर मारने के बाद दरोगा चंदन बिष्ट को बेखौफ बदमाश जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे…उधर बीते 6 सितंबर को रुद्रपुर में शराब के नशे में चूर अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से रुद्रपुर कोतवाली में तैनात दरोगा प्रियांशु जोशी की कार को इतनी तेज गति से टक्कर मारी की उनकी कार पलटी खाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर को पार कर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरी और दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए थे…

और तो और बीते 21 सितंबर की देर रात काशीपुर के मोहल्ला अल्लीखां में बिना अनुमति के निकल गए जुलुस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने अराजक्ता फैलानी शुरु कर दी और दरोगा अनिल जोशी को पीट दिया और तो और इस दौरान अराजक तत्वों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर लाठी डंडों से पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर एक सिपाही को भी घायल कर दिया था… हालांकि इन तीनों मामलों में दरोगा चंदन बिष्ट पर प्राण घातक हमले का प्रयास करने वाले बदमाश को पुलिस ने उन्हीं की भाषा में जवाब देकर एक मुठभेड़ के दौरान गोली मार कर गिरफ्तार कर लिया था,जबकि दरोगा अनिल जोशी पर जानलेवा हमले करने वाले बदमाशों को भी पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया की उन्हें अब सपने में भी पुलिस से डर लगता होगा…

कुल मिलाकर कहा जाए तो समाज में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस की ही होती है और जब कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपराधी पुलिस को ही निशाना बनाने लगे तो निश्चित तौर पर ऐसे लोगों को पुलिसिया भाषा में ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि यूनिफॉर्म फोर्सज पर हाथ डालने का दुस्साहस करने पहले अपराधी कम से कम 100 बार तो जरूर सोचे…हालांकि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस ऑपरेशन लंगड़ा चलकर समय-समय पर पुलिस को चुनौती देने वाले बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गोली मार कर उन्हीं की भाषा में सबक भी सिखा रही है पर बावजूद इसके बेखौफ बदमाश अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं…लिहाजा SSP मणिकांत मिश्रा से अब सबको यह उम्मीद है कि पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े दरोगा को घर पर गालियां देते हुए दहशत मचाने वाले इस वीडियो में कैद सभी कथित दबंगों को पुलिस सबक जरूर सिखाएगी।