जी हां,एक तरफ जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान का उद्देश्य उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाना है,वहीं दूसरी तरफ आबकारी विभाग के लापरवाही के कारण मुख्यमंत्री के गृह जनपद ऊधमसिंहनगर में ही आबकारी विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए अवैध शराब पर अंकुश लगाम लगाने में नाकाम रहने पर जिला आबकारी अधिकारी की मौजूदगी में आज एक भाजपा पार्षद पति एवं भाजपा नेता राधेश शर्मा ने आबकारी विभाग चोर है और आबकारी विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए… दरअसल एक तरफ जहां तराई में बसे जनपद ऊधमसिंहनगर में पुलिस-प्रशासन CM धामी के “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान को अमली जामा पहना रहा है,तो वहीं दूसरी तरफ जिले में अवैध शराब की बिक्री को लेकर जिला आबकारी विभाग की कार्य प्रणाली लगातार सवालों के घेरे में है और तो और अब आबकारी विभाग के अधिकारियों पर भाजपा नेता ही रिश्वत लेकर अवैध शराब बिकवाने का गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं…
रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में आज जिस तरह से स्थानीय लोग जिला आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आए और जमकर आबकारी विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे,उसे देखकर तो सवाल यह खड़ा होता है कि क्या आबकारी विभाग जिला मुख्यालय रुद्रपुर में ही अवैध शराब पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है ?…आज रुद्रपुर के सिडकुल से लगते हुए ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र बिष्ट और आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह की मौजूदगी में भाजपा नेताओं ने आबकारी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आबकारी विभाग चोर है…आबकारी विभाग मुरादाबाद के नारे जमकर लगाएं,बीजेपी नेता राधेश शर्मा और सुशील गाबा ने आज ट्रांजिट कैंप क्षेत्र स्थित राम बाजार के पास आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में आबकारी विभाग पर रुपए लेकर कच्ची शराब के कारोबार को प्रोत्साहित करने का बड़ा ही गंभीर आरोप भी लगाया…बीजेपी नेताओं ने आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में यह भी साफ कहा कि आबकारी विभाग की मिली भगत से ही ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में लगातार अवैध शराब का कारोबार पनप रहा है…
मौके पर मौजूद आक्रोशित लोगों और भाजपा नेता राधेश शर्मा ने आबकारी विभाग मुर्दाबाद,आबकारी विभाग चोर है के नारे लगाते हुए प्रदर्शन भी किया…भाजपा नेता राधेश शर्मा ने तो यह भी आरोप लगाए कि अभी कुछ दिनों पहले ही कच्ची शराब पीने के कारण रुद्रपुर में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी…बहरहाल इस पूरे मामले को देखकर बड़ा सवाल यह उठता है कि जब मुख्यमंत्री के गृह जनपद में जिला आबकारी कार्यालय से कुछ ही दूरी पर ही अवैध रूप से बिकने वाली कच्ची शराब पर विभाग अंकुश नहीं लग पा रहे हैं तो प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग क्या कार्रवाई कर रहा होगा ?…सवाल यह भी उठना है कि जब मुख्यमंत्री के अधीन विभाग के अधिकारियों पर खुद भाजपा नेता ही भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है तो प्रदेश के अन्य विभागों में कैसा और किस प्रकार का कार्य हो रहा होगा इसका अंदाजा भी आप आसानी से लगा सकते हैं…कुल मिलाकर सबसे बड़ा सवाल यह भी उठना है कि जब बीजेपी नेता अपनी ही सरकार के जिला आबकारी अधिकारी और आबकारी अधिकारियों की मौजूदगी में खुद ही आबकारी विभाग मुर्दाबाद और आबकारी विभाग चोर है के नारे लगाने को मजबूर हैं तो मुख्यमंत्री के गृह जनपद के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जनपदों में आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली क्या होगी इसका अंदाजा भी आप खुद ही लगा सकते हैं।

