रुद्रपुर:बड़ा सवाल,आखिरकार स्कॉर्पियो से कार सवार दरोगा पर जानलेवा हमला करने वाले बेखौफ अपराधी वारदात के 10 दिनों बाद भी क्यों है पुलिस की गिरफ्त से दूर ?

खबर शेयर करें

बीते 6 सितंबर को रुद्रपुर में शराब के नशे में चूर अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा की कार को इतनी तेज गति से टक्कर मारी की उनकी कार कई पलटी खाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर को पार कर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरी और दरोगा जी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए थे…गनीमत ये रही कि सड़क के दूसरी तरफ से कोई बड़ा वाहन उस दौरान नहीं आ रहा था नहीं तो कुछ बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी…इस वारदात के 10 दिनों बाद भी पुलिस अब तक उन बेखौफ बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है,जो उस दिन दरोगा प्रियांशु जोशी की जान लेने पर आमादा थे…

(बदमाशों के जानलेवा हमले में घायल दरोगा प्रियांशु जोशी)

अब सोचिए अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात गर्मी और सर्दी में अपने कर्तव्य का पालन करने वाले पुलिस अधिकारियों के साथ खुले राष्ट्र राजमार्ग पर ड्यूटी के दौरान जब बेखौफ अपराधी शराब के नशे में इस तरह से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दे और वारदात के 10 दिनों बाद भी अपराधी पकड़े नहीं जाएं हैं तो इसका पुलिस कर्मियों के मनोबल पर क्या असर पड़ेगा ? रुद्रपुर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटित हुई इस पूरी वारदात को देखकर सवाल यह भी उठना है कि जब एक व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपराधी पुलिस अधिकारी को जान से मारने की नीयत से बिना डरे ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं तो सड़क पर चलने वाले आम लोगों के साथ इनका बर्ताव कैसा रहता होगा ?

(जानलेवा हमले में क्षतिग्रस्त बदमाशों का स्कॉर्पियो वाहन)

सवाल यह भी उठना है कि जब जिले में पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों गुंडे,बदमाशों और इंसान की भेष में घूम रहे भेड़ियों से कौन बचाएगा ? हम आपको बता दें कि रुद्रपुर कोतवाली में तैनात प्रियांशु जोशी बीते 6 सितंबर को अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद रोज की तरह काशीपुर रोड पर स्थित अपने आवास के लिए अपनी कार से जब घर की तरफ जा रहे थे तो उनकी नजर इंदिरा चौक से थोड़ा आगे तेज गति से चल रहे एक काले रंग की स्काॅर्पियो कार पर पड़ी जो सड़क पर काफी लहरा कर चल रही थी और स्कॉर्पियो में बैठे आधा दर्जन युवक शराब का सेवन भी कर रहे थे…

जिसके बाद एक पुलिस अधिकारी होने के नाते उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गलत तरीके से दौड़ रही HR13N1399 नंबर की स्कॉर्पियो सवार लोगों को होश में गाड़ी चलाने की हिदायत दी पर शराब के नशे में धुत अराजक तत्वों ने उल्टा बदतमीजी करते हुए अश्लील इशारे कर दरोगा के खिलाफ ही अपमानजनक टीका टिप्पणी कर उन्हें धौंस दिखाई…जिसके बाद दरोगा जी ने इस पूरे मामले की जानकारी फोन पर कोतवाली पुलिस को देकर अपने घर की तरफ चलने लगे पर दरोगा जी को यह पता नहीं था कि आगे क्या होने वाला है…

(दरोगा प्रियांशु जोशी की क्षतिग्रस्त कार)

जैसे ही वो कुछ आगे चले तो गाबा चौक के पास अपराधियों ने जान से मारने की नीयत से जानबूझकर तेज गति से अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से दरोगा की कार को इतनी तेज से टक्कर मारी कि उनकी कार पलटी खाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर को पार कर सड़क की दूसरी तरफ जा गिरी और चकनाचूर कार में मौजूद दरोगा प्रियांशु जोशी गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए…वो तो शुक्र मनाइए कि कार में एयरबैग खुलने से गंभीर रूप से घायल होने के बाद भी ईश्वर की कृपा से दरोगा जी की जान तो बच गई पर इस वारदात के दौरान उनका मौत से सामना तो हो ही गया था…

हम आपको बता दें कि रुद्रपुर में ऐसी ही एक वारदात में बीते 9 जुलाई को गश्त के दौरान इन्द्रा चौक के पास एक क्रेटा कार में सवार कुछ बदमाशों ने उप निरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट से गाली-गलौज करते हुए पहले तो तमंचा दिखाकर उन्हें धमकी दी और जब दरोगा जी ने बदमाशों का वाहन रोकने का प्रयास किया तो बेखौफ बदमाश पुलिस के सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए थे…हालांकि वारदात के 4 दिनों के बाद ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के तेवर के अनुरूप पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान इस वारदात को अंजाम देने वाले एक अपराधी को गोली मारने के साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले कुल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था…

बहरहाल कुल मिलाकर कहा जाए तो ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों पर बेखौफ अपराधियों द्वारा किए जाने वाले ऐसे जानलेवा हमले के मामलों में पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमला करने का दुस्साहस करने वाले अपराधियों के खिलाफ पुलिस को ऐसी कठोर कार्रवाई करनी चाहिए कि पुलिसिया कार्रवाई अपराधियों के लिए एक नजीर तो बन ही जाए और हमें उम्मीद है कि अपने तेवरों के अनुरूप जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा निश्चित तौर पर इस पूरे मामले में भी दरोगा पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों को उन्हीं की भाषा में जवाब देते हुए करारा सबक जरूर सिखाएंगे।