जी हां,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद अब धनवान और बलवान लोगों ने साम दाम दंड भेद के माध्यम से ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है… ब्लॉक प्रमुख पद के मजबूत दावेदार अपनी अपनी चुनावी बिसात बिछाने में जुट गये है और इसके साथ ही अपहरण,धमकी और ऑफर का खेल भी शुरू हो गया है…ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए जहां एक तरफ धनबली और बाहुबली लोग कैश से लेकर विदेश के टूर का भी ऑफर भी BDC मेंबर्स को दे रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ लग्जरी कार से लेकर 25 लाख कैश तक का ऑफर भी मिल रहा है…
इस पूरे मामले को लेकर आज जहां एक तरफ गदरपुर में गदर हो गया और भाजपा के दो विधायकों के समर्थक आमने-सामने आ गए,वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के अनुसार कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्य भी गुपचुप तरीके से अज्ञात स्थानों पर चले गए हैं…भाजपा से एक तरफ जहां रुद्रपुर की पूर्व ब्लाक प्रमुख ममता जल्होत्रा के पति विपिन जल्होत्रा फिर अपनी पत्नी को ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर बैठने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं,वहीं दूसरी तरफ गदरपुर से भाजपा के जिला अध्यक्ष और रुद्रपुर के भाजपा विधायक शिव अरोड़ा भाजपा नेता प्रीत ग्रोवर को ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं…
उधर गगनदीप विर्क अभी ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए अरविंद पांडे की मदद से बाहुबल और धनबल के माध्यम से जो मैदान में डटे हुए हैं…बाजपुर से भाजपा के विकास शर्मा और सुखमन कौर भी ब्लॉक प्रमुख की दौड़ में शामिल हैं…बहरहाल कुल मिलाकर कहा जाए तो जिले में ब्लॉक प्रमुख बनने के लिए जहां एक तरफ धनबल और बाहुबल की जोर आजमाइश शुरू हो गई है,वहीं दूसरी तरफ बीडीसी मेंबर्स की लॉटरी निकलती हुई नजर आ रही है।