**सितारगंज:नशा तस्करों पर पुलिस का प्रहार जारी,10 लाख की स्मैक के साथ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार**

खबर शेयर करें

जनपद उधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ जिले में पुलिस का प्रहार लगातार जारी है…इसी क्रम में आज पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की एक संयुक्त टीम ने 10 लाख की स्मैक के साथ एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है…

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सितारगंज कोतवाली क्षेत्र के शक्तिफार्म स्थित जीआईसी इंटर कॉलेज के सामने चेकिंग के दौरान आज पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने अभिषेक कुमार नाम के एक शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार कर लिया है…गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस ने सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है…

हम आपको बता दें कि बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिले का चार्ज संभालने के बाद से ही आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा के कुशल निर्देशन में पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स नशा तस्करों पर कहर बनकर टूट रही है…बीते 6 माह में अब तक पुलिस दर्जनों की संख्या में नशा तस्करों को गिरफ्तार कर तराई में राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “देवभूमि ड्रग्स फ्री अभियान” को सफल बनाने में जुटी हुई है।