रुद्रपुर:उत्तराखंड निवेश उत्सव में योग गुरु स्वामी रामदेव के बढ़ते कद का एहसास करा गए गृह मंत्री अमित शाह

खबर शेयर करें

आज रुद्रपुर में आयोजित हुए उत्तराखंड निवेश उत्सव में जैसे ही मंच पर गृहमंत्री अमित शाह का आगमन हुआ,वैसे ही कार्यक्रम में मौजूद लोग काफी उत्साहित हो गए क्योंकि अपने पूर्व निर्धारित समय से काफी विलंब से गृहमंत्री कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे… उधर जब कार्यक्रम स्थल पर गृहमंत्री मंच पर विराजमान हुए तो उनके ठीक बाएं तरफ अल्मोड़ा के सांसद एवं सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा के लिए एक चेयर आरक्षित थी,जिस पर उनके नाम और पद की स्लिप भी लगी हुई थी और वो अपनी कुर्सी पर विराजमान भी थे उधर अमित शाह के दाएं तरफ राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विराजमान थे…

मंच पर आने के कुछ मिनट बाद ही अमित शाह की नजर मंच के नीचे बड़ी ही सरलता के साथ पब्लिक के बीच बैठे योग गुरु स्वामी रामदेव पर पड़ गई और बिना किसी विलंब के तुरंत ही गृहमंत्री ने बाबा रामदेव को मंच पर बुलवाया और उन्हें अपने बगल वाली सीट यानी केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा की सीट पर स्थान दे दिया…निवेश उत्सव में पूरे कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ी ही प्रसन्नता के साथ सबसे ज्यादा वार्ता बाबा रामदेव के साथ ही की,उधर निवेश उत्सव में बोलते हुए अमित शाह ने बाबा रामदेव की मंच से जमकर सराहना भी की…हम आपको बता दें कि बाबा रामदेव आज रुद्रपुर में आयोजित हुए निवेश उत्सव के कार्यक्रम स्थल पर काफी पहले पहुंच गए थे…

स्वामी रामदेव आज निवेश उत्सव में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने रहे,कार्यक्रम स्थल पर मौजूद उद्योग प्रतिनिधियों,पत्रकारों और आम लोगों के साथ बाबा रामदेव ने बड़ी ही सरलता के साथ फोटो भी खिंचवाई…कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड शिक्षा,स्वास्थ्य,धर्म और अध्यात्म सहित हर क्षेत्र में पूरी तरह से एक समृद्ध एवं संपन्न राज्य है…पूरे विश्व में उत्तराखंड ने अपनी विशेष पहचान बनाई है और अब हम सब मिलकर देवभूमि उत्तराखंड को प्रगतिशील राज्य बनाएंगे…

योग गुरु स्वामी रामदेव ने यह भी साफ कहा कि अमित शाह से बढ़िया उनके स्वास्थ्य के बारे में भला कौन बता सकता है,जिन्होंने अब अपना वजन अब 40 किलो कम कर लिया है…बाबा रामदेव के व्यवहार को देखकर आज हर कोई बाबा रामदेव की तारीफ कर रहा था,उधर जाते-जाते भी बाबा रामदेव ने लोगों को निराश नहीं किया और लोगों के साथ जमकर फोटो खिंचवाई।