रुद्रपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आज उत्तराखंड की पुरुष वॉलीबॉल टीम ने तमिलनाडु को जबरदस्त टक्कर देते हुए धूल चटाकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है…हम आपको बता दें कि रुद्रपुर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेलों में आज जब उत्तराखंड की टीम का सामना तमिलनाडु के टीम से हुआ तो पहले और दूसरे सेट में बुरी तरह से हारने के बाद तीसरे सेट के मैच में उत्तराखंड की टीम ने कम बैक किया और आखिरकार अंततः तमिलनाडु को बुरी तरह से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली…
रुद्रपुर में आज आयोजित हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहले सेट में तमिलनाडु की टीम ने जबरदस्त स्कोर बनाते हुए 25 पॉइंट हासिल कर लिए जबकि उत्तराखंड की टीम को मात्र 13 पॉइंट मिले… उधर दूसरे सेट में भी तमिलनाडु ने लगातार जीत दर्ज कर 25 अंक बनाए जबकि उत्तराखंड को मात्र 14 अंक मिले पर तीसरे सेट के राउंड में उत्तराखंड की वॉलीबॉल टीम ने बाजी पलट दी…
तीसरे सेट में जहां तमिलनाडु को 23 अंक मिले वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड ने दो अंकों में बढ़ोतरी करते हुए 25 अंक प्राप्त किया जबकि चौथे सेट में जहां तमिलनाडु को 18 अंक मिले वहीं उत्तराखंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 25 अंक प्राप्त किया उधर पांचवें सेट में तमिलनाडु को जहां 9 अंक मिले वहीं उत्तराखंड की टीम को 15 अंक मिले…
यानी कुल मिलाकर पांच सेट में हुई प्रतियोगिता में तीन सेट में जीत दर्ज कर उत्तराखंड की टीम ने नेशनल गेम के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है…हम आपको बता दें कि वॉलीबॉल में तीन सेट जीतने वाली टीम को मैच में जीत मिलती है,वहीं कॉलेजिएट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल मैच पांच सेटों में खेले जाते हैं और अगर पहले दो सेटों में स्कोर 2-2 से बराबर है तो पांचवां सेट 15 अंकों का होता है…अंततः पांच सेटों में से तीन सेट जीतने वाले को विजयी घोषित किया जाता है।