समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन द्वारा संचालित 18 वें कौशल प्रशिक्षण में प्रतिभाग
करने वाले 257 प्रशिक्षणार्थियों को बीते 31 अक्टूबर को रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष डॉ.सुमन मिंडा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए…इस दौरान संस्था की अध्यक्ष डॉ. सुमन मिंडा ने यह साफ कहा कि फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित होने वाला समर्थ ज्योति कार्यक्रम न केवल एक प्रशिक्षण केंद्र है बल्कि इसके तहत कौशल प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को आत्मनिर्भरता बनाया जाता है…डॉ.सुमन मिंडा ने यह भी बताया कि निर्मल मिंडा फाउंडेशन द्वारा संचालित समर्थ ज्योति कार्यक्रम के तहत कौशल प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाली प्रशिक्षित महिलाएँ और युवा आज अपने गाँवों में स्वरोजगार स्थापित कर समाज में परिवर्तन की मिसाल कायम कर आत्मनिर्भर भी बना रहे हैं…

डॉ.सुमन मिंडा ने कौशल प्रशिक्षण के प्रशिक्षकों,समन्वयकों और पूरी समर्थ ज्योति टीम को उनके समर्पण एवं प्रयासों के लिए बधाई देते हुए प्रशिक्षणार्थियों को अपने कौशल का उपयोग समाज हित में करने का आह्वान भी किया…प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए,जहां प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी-अपनी सफल कहानियाँ भी साझा की और खास तौर पर महिला प्रशिक्षणार्थियों ने तो महिला सशक्तिकरण के कई उदाहरण भी पेश किए…कार्यक्रम का संचालन समर्थ ज्योति टीम द्वारा किया गया,कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों,प्रशिक्षकों और कंपनी स्टाफ ने बड़े ही उत्साह के साथ प्रतिभा कर कार्यक्रम को सफल बनाया…

रुद्रपुर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमन मिंडा,समूह प्रमुख सीएसआर UNO MINDA Group गौरव कुमार,क्षेत्रीय संरक्षक UNO MINDA ग्रुप पंतनगर अभिषेक कुमार,यूनो मिंडा ग्रुप पंतनगर के प्लांट हेड Partha Pratim Midya,मानव संसाधन प्रबंधन के प्रमुख संदीप उपाध्याय,मानव संसाधन के प्रमुख दीप बावरी और समर्थ ज्योति पंतनगर के प्रमुख राजीव नाथ भी मौजूद रहे…

हम आपको बता दें कि सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन (एसएनएमएफ) यूएनओ मिंडा समूह की एक सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) पहल है,जो ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को कौशल विकास,प्रशिक्षण एवं शिक्षा प्रदान करके सशक्त बनाने पर केंद्रित है…यह फाउंडेशन समुदाय के समग्र कल्याण के लिए स्वास्थ्य देखभाल (जैसे डायलिसिस सहायता,नेत्र देखभाल),शिक्षा (सुमन निर्मल मिंडा स्कूल के माध्यम से) और व्यावसायिक प्रशिक्षण सहित विभिन्न सामुदायिक-केंद्रित कार्यक्रम चलाता है।

